Salman Khan ने 'Radhe' के ट्रेलर में तोड़ी अपनी बरसों पुरानी कसम, Disha Patani को ऑनस्क्रीन किया Kiss
सलमान खान और दिशा पटानी (Photo Credits: Youtube)

Salman Khan Kissing Scene: बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान की फिल्म 'राधे: यौर मोस्ट वॉन्टेड भाई' का ट्रेलर आज इसके मेकर्स ने इंटरनेट पर रिलीज कर दिया. फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों से बेहद शानदार रिस्पोंस मिल रहा है. महज कुछ ही घंटों में इसे 10 लाख से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. इसी के साथ हैरानी की बात ये भी है कि फिल्म के ट्रेलर में सलमान ने अपनी बरसो पुराने कसम भी तोड़ दी है. सलमान ने कभी भी सिनेमाई पर्दे पर किस न करने की कसम खाई थी जिसे अब उन्होंने तोड़ दिया है.

फिल्म के ट्रेलर में एक सीन है जहां सलमान अपनी को-स्टार दिशा पटानी (Disha Patani) को किस करते हुए नजर आए. सलमान और दिशा के इस सीन को मेकर्स ने अपनी सिनेमेटोग्राफी की मदद से शैडो स्टाइल में पेश किया है. गौरतलब है कि सलमान ने अपने हाल ही में अपने एक इंटरव्यू में कहा था, "जब हम घर पर वीएचएस (वीडियो होम सिस्टम) पर फिल्में देखते थे इसके कारण हमें शर्म महसूस होती थी. हमारी पूरी फैमिली इंग्लिश फिल्में देखती थी और जब मेन लीड एक्टर हीरोइन को किस करता है हम शर्म के मारे यहां वहां देखने लगते और एक दूसरे से बात करने लगे. वो मेरे दिमाग में रह गया और इसलिए मैंने ऐसा नहीं किया."

सलमान खान और दिशा पटानी (Photo Credits: Youtube)

ये भी पढ़ें: Radhe: Your Most Wanted Bhai Trailer: Salman Khan का शानदार अंदाज, एक्शन और थ्रिल से भरा ‘राधे’ का ट्रेलर हुआ रिलीज, देखें Video

फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद दर्शक इस बात को लेकर भी चर्चा कर रहे हैं. सलमान की इस फिल्म के ट्रेलर को देखने के बाद जहां उनके फैंस इसकी तारीफ करते हुए इसे परफेक्ट एक्शन फिल्म बता रहे हैं.

ये भी पढ़ें: Radhe: Your Most Wanted Bhai Hit Dialogues: ‘वॉन्टेड’ स्टाइल में लौटे Salman Khan, ‘राधे’ के ये हिट डायलॉग्स कर देंगे आपको इम्प्रेस

वहीं कई लोगों ने इस फिल्म को महज 'रेस 3' और 'वॉन्टेड' जैसी फिल्मों का मिश्रण बताया है. इस फिल्म में सलमान और दिशा के साथ ही जैकी श्रॉफ और रणदीप हुड्डा भी अहम भूमिका में नजर आएंगे. प्रभुदेवा द्वारा निर्देशित ये फिल्म 13 मई 2021 को ईद के मौके पर रिलीज हो रही है.