काला हिरण शिकार मामला: सलमान खान के केस की सुनवाई कर रहे जज का हुआ प्रमोशन, 18 अप्रैल की अगली तारीख हुई तय 
सलमान खान (Photo Credits: Instagram)

काला हिरण शिकार मामला: सलमान खान (Salman Khan) के ब्लैक बक पोचिंग केस (Black Buck Poaching Case) की सुनवाई आज टाल दी गई. इस केस की सुनवाई आज होनी थी लेकिन जज का प्रमोशन होने के चलते इसकी सुनवाई अगली तारिख के लिए टल गई. बताया जा रहा है कि अब इस केस की सुनवाई 18 अप्रैल को होगी. काला हिरण शिकार मामले को लेकर जोधपुर कोर्ट (Jodhpur Court) में आज सुनवाई होनी थी जहां सलमान के खिलाफ दो अलग केस दर्ज है. यहां काला हिरण शिकार मामला और आर्म्स एक्ट केस (Arms Act Case) को लेकर सलमान पर मामला दर्ज है.

आज तक की रिपोर्ट के अनुसार, सलमान पर साल 1998 में फिल्म 'हम साथ साथ हैं' की शूटिंग के दौरान काले हिरन के शिकार को लेकर मामला जोधपुर कोर्ट में चल रहा था जिसे लेकर 5 अप्रैल, 2018 को उन्हें 5 साल की सजा सुनाई गई थी. ये भी पढ़ें: काला हिरण शिकार मामला: जोधपुर कोर्ट का फरमान, अगर पेश नहीं हुए सलमान खान तो रद्द होगी जमानत

इस सजा के खिलाफ कोर्ट में अपील करते हुए सलमान के अधिवक्ता ने इसे निलंबित करने का आग्रह किया था. वहीं इस केस की जांच के दौरान सलमान के पास अवैध हथियार रखने की बता भी सामने आई थी जिसे लेकर उनपर आर्म्स एक्ट के तहत भी दूसरा केस दर्ज किया गया. इस मामले में 2016 में उन्हें कोर्ट से बरी भी कर दिया गया था.

लेकिन मामला तब और भी पेचीदा हो गया जब सलमान को मिली राहत के खिलाफ सरकार ने कोर्ट में अपील की थी. याद दिला दें कि 5 अप्रैल को जब सलमान को सजा सुनाई गई तब उनपर 10 हजार का जुर्माना भी लगाया गया. इस मामले में बाद में उन्हें 25-25 हजार के दो जमानती मुचलके भरने के बाद रिहा कर दिया गया था.