बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान (Salman Khan) लॉकडाउन (Lockdown) की इस स्थिति में अब तक कई लोगों की मदद कर चुके हैं. फिल्म इंडस्ट्री में काम करने वाले दिहाड़ी मजदूरों को आर्थिक सहायता प्रदान करने के साथ ही सलमान ने अन्य कई जरूरतमंदों की भी अपनी संस्था के माध्यम से मदद की. अब खबर आ रही है कि फिल्म इंडस्ट्री में काम करने वाले बॉलीवुड कलाकारों के हमशक्ल ओं की भी सलमान ने बड़ी मदद की है.
टाइम्स ऑफ इंडिया पर छपी एक रिपोर्ट में इस बात का खुलासा किया कि सलमान ने ऑल इंडिया लुक अलाइक एसोसिएशन (All India Look Alike Association) के सदस्यों की आर्थिक मदद की है. बीते लंबे समय से शाहरुख खान की हमशक्ल का किरदार निभाने वाले प्रशांत वल्दे (Prashant Walde) ने मीडिया को बयान देते हुए कहा, "हमारी एसोसिएशन के अध्यक्ष आरिफ खान और मैं जो कि इस एसोसिएशन का जॉइंट सेक्रेटरी हूं, हमने मिलकर फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडियन सीने एम्प्लॉयीज (FWICE) के पास मदद की गुहार लगाई थी उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के बाद काम बंद होने के चलते ज्यादातर कलाकार आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं और उनकी हालत भी काफी खराब. जब इस बात की भनक सलमान खान तो उन्होंने हमारी एसोसिएशन में पंजीकृत 162 कलाकारों को मदद."
प्रशांत ने कहा, " हम सभी को बीइंग ह्यूमन फाउंडेशन के नाम पर 3000 रूपए मिले हैं और अगले एक-दो दिन में दोबारा ₹3000 मिलेंगे. इसी के साथ सब्जियां खरीदने के लिए हमें 2000 रूपए का कूपन भी दिया गया है. "
बारे में बात करते हुए आरिफ जो कि अनिल कपूर के हमशक्ल हैं उन्होंने कहा, " मैं सलमान खान और FWICE के बीएन तिवारी का शुक्रगुजार हूं. उन्होंने कई सारी डूबती नैया को बचा लिया है."