मशहूर कोरियोग्राफर सरोज खान (Saroj Khan) को काफी समय से बॉलीवुड में काम नहीं मिल रहा है. सरोज खान ने कई फेमस बॉलीवुड सॉन्ग्स कोरियोग्राफ किए हैं. वह अपने दौर की सबसे सफल कोरियोग्राफर्स में से एक थी. जब सलमान खान (Salman Khan) को इस बात का पता चला कि उनके पास इन दिनों काम नहीं है तो भाईजान ने उनकी मदद करने का फैसला किया. मिडडे की रिपोर्ट के मुताबिक सलमान ने सरोज से उनको अपने अगले प्रोजेक्ट्स में कामे देने का वादा किया है.
मिडडे से बात करते हुए सरोज खान ने कहा कि, "जब हम मिले थे, सलमान ने मुझसे पूछा कि मैं इन दिनों क्या कर रही हूं. मैं उन्हें सच बताया कि मेरे पास कोई काम नहीं है और मैं नई एक्ट्रेस्स को क्लासिकल डांस सिखा रही हूं. ये सुनने के बाद उन्होंने मुझसे कहा कि अब मैं उनके साथ काम करूंगी. मुझे पता है कि वो अपनी जुबान के पक्के हैं और वो अपना वादा जरुर निभाएंगे."
यह भी पढ़ें:- सलमान खान के पैर छूने जा रहे थे कपिल शर्मा, भाईजान ने लगाया गले
आपको बता दें कि सलमान खान और सरोज खान ने 'बीवी हो तो ऐसी', 'बीवी नंबर 1' और 'अंदाज अपना अपना' जैसी फिल्मों में साथ काम किया है. खबरों की माने तो सरोज खान सलमान खान स्टारर 'दबंग-3' में एक गाना कोरियोग्राफ कर सकती हैं.