Salman Khan Latest Photo on Bigg Boss 14: सलमान खान जल्द ही अपना पॉपुलर टीवी शो 'बिग बॉस 14' लेकर आ रहे हैं. इस शो के लिए काम भी शुरू कर दिया गया है. हाल ही में सलमान पनवेल फार्महाउस पर अपना लॉकडाउन बिताकर मुंबई वापस लौटे हैं. पनवेल से आने के बाद सलमान ने महबूब स्टूडियो में इस शो के लिए शूट भी किया था. अब कलर्स टीवी ने सोशल मीडिया पर 'बिग बॉस 14' से जुड़ा सलमान खान का एक फोटो शेयर किया है.
इस फोटो की खास बात ये है कि इसमें सलमान घर पर पोछा लगाते हुए नजर आ रहे हैं. हाथ में फ्लोर वाइपर लिए सलमान मजेदार अंदाज में पोछा लगते दिखे. इस फोटो को पोस्ट करके, "घर के सब काम कर लो खत्म क्योंकि अब सीन पलटेगा!"
Ghar ke sab kaam karlo khatam, kyunki ab scene paltega! #BiggBoss2020 #BB14 @BeingSalmanKhan pic.twitter.com/Cpa46o6fWa
— Bigg Boss (@BiggBoss) August 15, 2020
ये भी पढ़ें: PHOTOS: पनवेल फार्महाउस से मुंबई लौटे सलमान खान, शुरू की ‘बिग बॉस 14’ की शूटिंग
फोटो के कैप्शन से पता चलता है कि इस बार सलमान के इस शो में काफी कुछ अलग देखने को मिल सकता है. इस शो को लेकर खबरें सुनने मिली थी कि इस बार लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग से जुड़ा थीम यहां दर्शकों को देखने मिलेगा.
हालांकि इन सभी बातों को लेकर अब तक किसी तरह का कन्फर्मेशन नहीं आया है. सुनने में ये भी आया है कि एक्ट्रेस निया शर्मा इस बार बिग बॉस के घर में एंट्री ले सकती हैं.