
Saif Ali Khan Health Update: सैफ अली खान फैंस के लिए राहत वाली खबर है. सर्जरी के बाद सैफ अली खान के स्वास्थ्य में सुधार के ICU से सामान्य कमरे में शिफ्ट कर दिया गया है. सैफ अली खान के बारे में लीलावती अस्पताल के सीओओ निरज उत्तमानी (COO Niraj Uttamani) ने मीडिया से बातचीत में जानकारी दी है.
सीओओ ने निरज उत्तमानी ने सैफ अली खान को असल हीरो बताया है. उन्होंने सैफ के हेल्थ के बारे में बताया कि वह वह अब ठीक हैं. उन्हें आईसीयू से सामान्य कमरे में शिफ्ट कर दिया गया है. हालांकि सैफ अली खान को अस्पताल से कब डिस्चार्ज मिलेगा. अस्पताल की तरफ से कोई जानकारी नहीं दी गई है. लेकिन उनके शरीर पर जिस तरह से एक के बाद एक 6 हमले हुए हैं. उनकी सफल सर्जरी के बाद कहा जा रहा है कि उन्हें कुछ दिन अस्पताल में राहणा पड़ेगा. यह भी पढ़े: Saif Ali Khan Attacker Arrested: सैफ अली खान पर हमले का आरोपी गिरफ्तार, सोशल मीडिया पर सामने आया गिरफ्तारी का वीडियो (Watch Video)
पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लिया
वहीं बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर जानलेवा हमला करने वाले एक संदिग्ध व्यक्ति को बांद्रा पुलिस ने हिरासत में लिया है. पुलिस उसे थाने लाई है और उससे पूछताछ की जा रही है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ऐसा माना जा रहा है कि पुलिस ने जिस संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लिया है, उसे गुरुवार देर रात को अभिनेता के अपार्टमेंट के फायर सेफ्टी एग्जिट की सीढ़ियों से उतरते हुए देखा गया था. हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि इसी संदिग्ध ने ही अभिनेता पर हमला किया था.
जांच के लिए 35 टीम गठित
अभिनेता सैफ अली खान पर हमले के मामले की जांच के लिए पुलिस ने 35 टीमों का गठन किया है। इसमें 15 टीम मुंबई क्राइम और 20 टीम मुंबई की लोकल पुलिस की शामिल हैं. क्राइम ब्रांच और फोरेंसिक टीम भी तलाश में मदद कर रही है. घरेलू सहायिका ने अपने बयान में कहा कि आरोपी एक करोड़ रुपये की मांग कर रहा था.