Anurag Kashyap #MeToo Case: बॉलीवुड डायरेक्टर अनुराग कश्यप को लेकर हाल ही में एक अभिनेत्री ने यौन शोषण (Sexual Harassment) का आरोप लगाया जिसके बाद से ही सोशल मीडिया पर काफी बवाल मचा हुआ हुआ. उनके समर्थन में अब तक कई अभिनेत्री सामने आ चुकी हैं और अब वब सीरीज 'सेक्रेड गेम्स' (Sacred Games) में उनके साथ काम कर चुकी एक्ट्रेस एलनाज नौरोजी (Elnaaz Norouzi) ने सोशल मीडिया पर अमुराग के साथ अपनी फोटो शेयर करते हुए उनके साथ काम करने का अनुभव शेयर किया है.
अनुराग का समर्थन करते हुए एलनाज ने इंस्टाग्राम पर लिखा, "मुझे याद है कि 'सेक्रेड गेम्स' छोड़ने वाली थी, खासकर उस सेक्स सीन के वजह से जिसे शूट करने में मैं सहज नहीं थी. काफी सोचने के बाद मेरी टीम और प्रोडक्शन टीम के बीच बातचीत हुई. इसके बाद अनुराग सर ने मुझे मैसेज करके कहा, 'सुनो, चिंता मत करो मैं कुछ सोचता हूं, बस मुझपर विश्वास रखो.' मैंने सीजन 1 में उनके साथ बस एक बार शूट किया था और मैं उनसे परिचित नहीं थी लेकिन मैं उनकी बात मान गई."
एलनाज ने आगे लिखा, "जिस दिन मुझे वो सीन शूट करना था मैं काफी परेशान थी और मुझे पता था कि क्योंकि अब मैं सेट पर हूं वो मुझसे ये सीन किसी न किसी तरह से करवा ही लेंगे और मैं ना भी नहीं कह पाउंगी क्योंकि मुझे कह दिया गया था कि स्क्रिप्ट नहीं बदली जा सकती. मुझे महसूस होने लगा कि भले ही मैं ना चाहूं लेकिन मुझे ये सीन शूट करना ही होगा. मैं सेट पर थी और अनुराग सर ने मुझे समझना शुरू किया कि किस तरह से सीन को ध्यान में रखकर शूट करना है और जैसा कि मैंने उन्हें बताया था, उन्होंने उस हिसाब से ही सीन को तैयार किया. ये जानकर मुझे रोना आ गया क्योंकि मुझे उम्मीद नहीं थी कि वो मेरी बात को ध्यान में रखकर चलेंगे और उस तरह से शूट करेंगे जिसमें मैं सहज हूं. मुझे ये भी उम्मीद नहीं थी कि शूट के दौरान मुझे अपने कपड़े पहने रहना होगा जबकि सीन की मांग कुछ और थी. मुझे रोना आ गया क्योंकि उन्होंने मुझे गलत साबित करके अपने शब्दों का मान रखा. एक बार शूट खत्म हो गया उसके बाद मैं वैनिटी वैन में जाकर रोने लगी और उन्हें एक लंबा चौड़ा मैसेज भेजा और उन्हें शुक्रिया कहा."
अंत में एलनाज ने कहा कि हमें बॉलीवुड ही नहीं बल्कि दुनिया में भी में इस तरह के इंसान, मर्द और निर्देशक की आवश्यकता है. आपको बता दें कि अनुराग के #मीटू केस को लेकर मंगलवार रात को मुंबई के वर्सोवा पुलिस स्टेशन में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है.