गोदरेज ने खरीदा 71 साल पुराना आरके स्टूडियो, अब बनेंगे लग्जरी फ्लैट्स
आरके स्टूडियो और कपूर परिवार (Photo Credits: Instagram)

गोदरेज प्रॉपर्टीज (Godrej Properties) ने शुक्रवार को ऐतिहासिक आर. के. स्टूडियो (R K Studio) की जमीन खरीदने की घोषणा कर दी हैं. अभी तक इस बारे में जानकारी नहीं मिली है कि स्टूडियो की डील वैल्यू क्या है. खबरों की माने तो अब वहां पर लग्जरी फ्लैट्स बनेंगे और जमीन का इस्तेमाल रिटेल स्पेस के लिए किया जाएगा. कंपनी द्वारा जारी किए गए बयान में कहा गया कि, ‘‘2.20 एकड़ में फैली इस परियोजना से करीब 33 हजार वर्गमीटर बेचने योग्य क्षेत्र मिलेगा जिसमें आधुनिक लग्जरी अपार्टमेंट तथा लग्जरी खुदरा क्षेत्र शामिल होंगे"

आपको बता दें कि आरके स्टूडियोज का निर्माण 1948 में किया गया था. इसका नाम हिंदी सिनेमा के शोमैन राज कपूर के नाम पर रखा गया था. आरके स्टूडियोज में मेरा नाम जोकर, श्री 420 और राम तेरी गंगा मैली जैसी सुपरहिट फिल्मों का प्रोडक्शन हुआ था.

 

View this post on Instagram

 

Feeling more sleepy than nostalgic #latenightshoot #rkstudios #vintageindiancinema #rajkapoor #blacknwhitedays #curious

A post shared by Aarati Desai (@aarati__desai) on

यह भी पढ़ें:- इतने करोड़ में बिक सकता है कपूर खानदान का मशहूर RK Sudio

साल 2017 में आरके स्टूडियोज में आग लग गई थी जिसकी वजह से एक हिस्सा पूरी तरह तबाह हो गया था. इसके बाद इसे बेचने का फैसला किया गया. ऋषि कपूर ने इस बारे में कहा था कि, " हमने इस स्टूडियो को स्टेट आफ द आर्ट प्रौद्योगिकी के साथ फिर से बनाने पर विचार किया लेकिन पाया कि स्टूडियो को फिर से बनाने में होने वाला निवेश इतना राजस्व नहीं पैदा करेगा कि इसे इसी तरह से कायम रखा जा सके.ये ठंडे दिमाग से सोच-समझकर लिया गया फैसला है."