RIP Rishi Kapoor: ऋषि कपूर के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर, राहुल गांधी और प्रकाश जावड़ेकर समेत इन राजनेताओं ने ट्विटर पर दी श्रद्धांजलि
राहुल गांधी, ऋषि कपूर और प्रकाश जावड़ेकर (Photo Credits- Wikimedia and Facebook)

नई दिल्ली. हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) का निधन हो गया है. उनकी तबीयत खराब होने के चलते उन्हें बुधवार देर रात अस्पताल में भर्ती कराया गया था. ऋषि कपूर के निधन की जानकारी सबसे पहले अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने ट्वीट कर दी है. इनके निधन से बॉलीवुड (Bollywood)  में शोक की लहर है. ऋषि कपूर के निधन से हर कोई आहात है.अभिनेता से लेकर राजनेता हर कोई उनको श्रद्धांजलि दे रहा है.

बता दें कि ऋषि कपूर को मुंबई के एच एन रिलायंस अस्पताल (HN Reliance Hospital) में भर्ती कराया था. उनके भाई और अभिनेता रणधीर ने बताया था कि उन्हें सांस लेने में समस्या हो रही थी. इससे पहले अमिताभ बच्चन ने ट्वीट कर लिखा- वो गया. ऋषि कपूर गए. अभी उनका निधन हुआ. मैं टूट गया हूं. वहीं ऋषि कपूर के निधन की खबर सुनकर राहुल गांधी (Rahul Gandhi), प्रकाश जावड़ेकर (Prakash Javadekar), समेत इन राजनेताओं ने भी ट्वीट कर दुख जताया है. यह भी पढ़े-RIP Rishi Kapoor: ऋषि कपूर के निधन से सदमे में फिल्म इंडस्ट्री, अक्षय कुमार, रजनीकांत समेत इन एक्टर्स ने दी श्रद्धांजलि

राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा कि भारतीय सिनेमा के लिए यह एक भयानक सप्ताह रहा, जिसमें एक और मशहूर अभिनेता ऋषि कपूर का निधन हो गया है. एक अद्भुत अभिनेता, पीढ़ी दर पीढ़ी एक विशाल प्रशंसक के साथ, उन्हें बहुत याद किया जाएगा. इस संकट में उनके परिवार, मित्रों और प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदना.”

राहुल गांधी ट्वीट-

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने ट्वीट किया कि अभिनेता ऋषि कपूर का आकस्मिक निधन चौंकाने वाला है ऋषि कपूर न केवल एक महान अभिनेता थे बल्कि एक अच्छे इंसान भी थे. उनके परिवार, दोस्तों के प्रति मेरी संवेदना.”

प्रकाश जावड़ेकर का ट्वीट-

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ऋषि कपूर का निधन बहुत बड़ी छति है.

यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा कि युवा दिलों की धड़कन रहे बहुमुखी अभिनय-कला के धनी ऋषि कपूर जी का निधन एक युग का अंत है... भावभीनी श्रद्धांजलि!उनकी गुनगुनाती यादें यूं ही गूंजती रहेंगी:‘चल कहीं दूर निकल जाएं...’

अखिलेश यादव का ट्वीट-

उपराष्ट्रपति व राज्यसभा सभापति वेंकैया नायडू का ट्वीट -देश ने एक प्यारा बेटा और फिल्म उद्योग ने एक रत्न खो दिया.

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने भी ऋषि कपूर के निधन पर जताया दुख.

केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्वीट करते हुए लिखा कि बॉलीवुड के एक और बेहतरीन सदाबहार कलाकार ऋषि कपूर जी के निधन की खबर ने मन व्यथित कर दिया. इस महान कलाकार को मैं अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ...ॐ शान्ति