![RIP Rishi Kapoor: ऋषि कपूर के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर, राहुल गांधी और प्रकाश जावड़ेकर समेत इन राजनेताओं ने ट्विटर पर दी श्रद्धांजलि RIP Rishi Kapoor: ऋषि कपूर के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर, राहुल गांधी और प्रकाश जावड़ेकर समेत इन राजनेताओं ने ट्विटर पर दी श्रद्धांजलि](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2020/04/2020-04-29-3-380x214.jpg)
नई दिल्ली. हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) का निधन हो गया है. उनकी तबीयत खराब होने के चलते उन्हें बुधवार देर रात अस्पताल में भर्ती कराया गया था. ऋषि कपूर के निधन की जानकारी सबसे पहले अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने ट्वीट कर दी है. इनके निधन से बॉलीवुड (Bollywood) में शोक की लहर है. ऋषि कपूर के निधन से हर कोई आहात है.अभिनेता से लेकर राजनेता हर कोई उनको श्रद्धांजलि दे रहा है.
बता दें कि ऋषि कपूर को मुंबई के एच एन रिलायंस अस्पताल (HN Reliance Hospital) में भर्ती कराया था. उनके भाई और अभिनेता रणधीर ने बताया था कि उन्हें सांस लेने में समस्या हो रही थी. इससे पहले अमिताभ बच्चन ने ट्वीट कर लिखा- वो गया. ऋषि कपूर गए. अभी उनका निधन हुआ. मैं टूट गया हूं. वहीं ऋषि कपूर के निधन की खबर सुनकर राहुल गांधी (Rahul Gandhi), प्रकाश जावड़ेकर (Prakash Javadekar), समेत इन राजनेताओं ने भी ट्वीट कर दुख जताया है. यह भी पढ़े-RIP Rishi Kapoor: ऋषि कपूर के निधन से सदमे में फिल्म इंडस्ट्री, अक्षय कुमार, रजनीकांत समेत इन एक्टर्स ने दी श्रद्धांजलि
राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा कि भारतीय सिनेमा के लिए यह एक भयानक सप्ताह रहा, जिसमें एक और मशहूर अभिनेता ऋषि कपूर का निधन हो गया है. एक अद्भुत अभिनेता, पीढ़ी दर पीढ़ी एक विशाल प्रशंसक के साथ, उन्हें बहुत याद किया जाएगा. इस संकट में उनके परिवार, मित्रों और प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदना.”
राहुल गांधी ट्वीट-
This is a terrible week for Indian cinema, with the passing of another legend, actor Rishi Kapoor. A wonderful actor, with a huge fan following across generations, he will be greatly missed. My condolences to his family, friends & fans all over the world, at this time of grief.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) April 30, 2020
केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने ट्वीट किया कि अभिनेता ऋषि कपूर का आकस्मिक निधन चौंकाने वाला है ऋषि कपूर न केवल एक महान अभिनेता थे बल्कि एक अच्छे इंसान भी थे. उनके परिवार, दोस्तों के प्रति मेरी संवेदना.”
प्रकाश जावड़ेकर का ट्वीट-
The sudden demise of actor Rishi Kapoor is shocking. He was not only a great actor but a good human being. Heartfelt condolences to his family, friends and fans. Om Shanti
— Prakash Javadekar (@PrakashJavdekar) April 30, 2020
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ऋषि कपूर का निधन बहुत बड़ी छति है.
Deeply saddened by the sudden demise of actor Rishi Kapoor. He entertained several generations of Indians throughout his career. What a terrible loss.. My condolences to the grieving family. May God bless his soul.
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) April 30, 2020
यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा कि युवा दिलों की धड़कन रहे बहुमुखी अभिनय-कला के धनी ऋषि कपूर जी का निधन एक युग का अंत है... भावभीनी श्रद्धांजलि!उनकी गुनगुनाती यादें यूं ही गूंजती रहेंगी:‘चल कहीं दूर निकल जाएं...’
अखिलेश यादव का ट्वीट-
युवा दिलों की धड़कन रहे बहुमुखी अभिनय-कला के धनी ऋषि कपूर जी का निधन एक युग का अंत है... भावभीनी श्रद्धांजलि!
उनकी गुनगुनाती यादें यूं ही गूंजती रहेंगी:
‘चल कहीं दूर निकल जाएं...’
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) April 30, 2020
उपराष्ट्रपति व राज्यसभा सभापति वेंकैया नायडू का ट्वीट -देश ने एक प्यारा बेटा और फिल्म उद्योग ने एक रत्न खो दिया.
Deeply saddened to learn about the demise of veteran Hindi film actor, Shri Rishi Kapoor. The talented actor essayed many roles with aplomb & was popular for his romantic films. In his passing away, the nation lost a beloved son and film industry lost a gem. pic.twitter.com/vpXvfLO29Q
— Vice President of India (@VPSecretariat) April 30, 2020
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने भी ऋषि कपूर के निधन पर जताया दुख.
Saddened to hear about untimely demise of #RishiKapoor, an actor par excellence. He shall be terribly missed. May his soul rest in peace! May God give strength to his family, friends and admirers!
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) April 30, 2020
केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्वीट करते हुए लिखा कि बॉलीवुड के एक और बेहतरीन सदाबहार कलाकार ऋषि कपूर जी के निधन की खबर ने मन व्यथित कर दिया. इस महान कलाकार को मैं अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ...ॐ शान्ति