Rishi Kapoor Passes Away at 67: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर का आज मुंबई में 67 साल की उम्र में निधन हो गया है. उनके निधन से मानों बॉलीवुड पर दुख के बादल छ गए हैं. बुधवार को खबर आई थी कि इरफान खान (Irrfan Khan) का निधन हो गया और आज ऋषि कपूर के निधन की खबर आई. इसके चलते फिल्म इंडस्ट्री और इसके चाहनेवालों में शोक की लहर है. ऋषि कपूर के देहांत की खबर सुनने के बाद आज अक्षय कुमार, परेश रावल समेत अन्य कलाकारों ने ट्विटर के जरिए उन्हें लेकर अपनी भावनाएं व्यक्त की और उन्हें श्रद्धांजलि दी है.
अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने इस खबर को शेयर करते हुए ट्विटर पर लिखा, "ऐसा लगता है कि हम किसी बुरे सपने के बीच हैं. ऋषि कपूर जी के निधन की धक्कादायक खबर के बारे में अभी-अभी पता चला. वो एक लीजेंड थे, एक बड़े कलाकार, एक अच्छे को-स्टार और फैमिली फ्रेंड. उनके परिवार के साथ मेरी दुआएं हैं."
It seems like we’re in the midst of a nightmare...just heard the depressing news of #RishiKapoor ji passing away, it’s heartbreaking. He was a legend, a great co-star and a good friend of the family. My thoughts and prayers with his family 🙏🏻
— Akshay Kumar (@akshaykumar) April 30, 2020
रजनीकांत (Rajinikanth) ने लिखा, "दिल टूट चूका है....आपकी आत्मा को शांति मिले...मेरे अजीज दोस्त ऋषि कपूर."
Heartbroken ... Rest In Peace ... my dearest friend #RishiKapoor
— Rajinikanth (@rajinikanth) April 30, 2020
परेश रावल (Paresh Rawal) ने ट्विटर पर लिखा, "स्तब्ध."
NUMB
— Paresh Rawal (@SirPareshRawal) April 30, 2020
इसी के साथ एक्ट्रेस रवीना टंडन (Raveena Tandon) ने लिखा, "नहीं, ये सच नहीं हो सकता."
No . Cannot be true
— Raveena Tandon (@TandonRaveena) April 30, 2020
एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) ने दुख व्यक्त करते हुए लिखा, "2020 में क्या होगा? लोग एक के बाद हादसों से गुजर रहे हैं और दूर खड़े होकर देख रहे हैं...किसी करीबी के स्पर्श के बिना ही मातम में डूबे हैं...आपकी आत्मा को शांति मिले ऋषि कपूर सर. मेरे पास शब्द नहीं हैं."
आपको बता दें कि बॉलीवुड एक महानायक अमिताभ बच्चन ने ट्विट्टर पर ऋषि कपूर के निधन की खबर शेयर की थी. ऋषि के अंतिम समय में उनकी पत्नी नीतू सिंह भी उनके पास मौजूद थी. गौरतलब है कि इरफान खान को गए 24 घंटे भी नहीं बीते हैं कि ऋषि कपूर ने भी दुनिया कोा अलविदा कह दिया.