Rhea Chakraborty to be in Jail till 20th October: बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शोविक चक्रवर्ती की न्यायिक हिरासत को स्पेशल एनडीपीएस कोर्ट ने 20 अक्टूबर तक के लिए बढ़ा दी है. सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े ड्रग्स मामले में जांच कर रही नारकोटिक्स विभाग ने रिया, शोविक समेत अन्य लोगों को हिरासत में लिया था जिसके बाद उन्हें मुंबई की एक विशेष अदालत में पेश किया गया था. इसके बाद कोर्ट ने इन सभी को हिरासत में भेज दिया था.
उनकी जमानत को लेकर एडवोकेट सतीश मानेशिंदे (Satish Maneshinde) ने मुंबई की एक अदालत में अपील की थी लेकिन उनकी जमात अर्जी को ठुकरा दी गई. इसके बाद उन्होंने बॉम्बे हाईकोर्ट का रुख किया था. इस मामले को लेकर उच्च न्यायालय ने अपना फैसला सुरक्षित रखा है.
Special NDPS Court extends judicial custody of Rhea Chakraborty, Showik Chakraborty and others till 20th October. #SushantSinghRajputDeathCase
— ANI (@ANI) October 6, 2020
अब खबर आई ही कि एनडीपीएस कोर्ट (NDPS Court) न इन सभी आरोपियों की न्यायिक हिरासत को बढ़ा दिया है जिसका मतलब अब इन सभी को 20 अक्टूबर तक जेल में ही रहना होगा. आपको बता दें कि रिया को रिहा करने के लिए लगातार आवाजें उठाई जा रही हैं.
RELEASE #RHEACHAKRABORTY https://t.co/JnE4bQvIOL
— Swara Bhasker (@ReallySwara) October 6, 2020
फिल्म निर्देशक अनुभव सिन्हा(Anubhav Sinha) ने ट्वीट कर लिखा था, "वो लड़की एक महीने से जेल में है. क्या वाकई." इस ट्वीट को रीट्वीट करते हुए स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) ने लिखा, "रिया चक्रवर्ती को रिहा करें." उल्लेखनीय है कि एनसीबी (NCB) की टीम लगातार बॉलीवुड में ड्रग्स पेडलिंग को लेकर जांच कर रही है. हाल ही में दीपिका पादुकोण, सारा अली खान, श्रद्धा कपूर और रकुल प्रीत सिंह से भी इस मामले में पूछताछ की गई.