Rhea Chakraborty In Statement: सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) मामले में आए दिन नए नए सवाल उठते जा रहें हैं. ऐसे में अब रिया चक्रवर्ती ने पूरे मामले पर अपना स्टेटमेंट जारी किया है. रिया ने अपने वकील सतीश मानशिंदे के जरिये अपना स्टेटमेंट सामने लाया. जिसमें उन्होंने कई तरह खुलासे किये हैं. रिया ने बताया कि उन्होंने अप्रैल 2019 के बाद से सुशांत को डेट करना शुरू किया था. इसके साथ ही उनका रिश्ता सुशांत के परिवार के साथ तब खराब होना शुरू हुआ जब सुशांत की बहन ने उन्हें गलत तरीके से छुआ था. स्टेटमेंट में ये भी दावा किया गया है कि रिया ने 8 जून को एक्टर के कहने पर उनका घर छोड़ा था. रिया के वकील ने कहा कि उन्हें केस को सीबीआई को दिए जाने दे कोई आप्पति नहीं है. अगर मुंबई पुलिस ऐसा करती हैं तब.
सुशांत की बहन के साथ गलत बर्ताव पर रिया ने कहा कि उनके सुशांत के रिलेशन के शुरुआत में वो एक बार सुशांत की बहन प्रियंका के साथ पार्टी में गई थी. उस दौरान प्रियंका ने काफी शराब पी रखी थी. जहां वो लोगों के साथ गलत बर्ताव कर रही थी. जिसे बाद रिया उन्हें समझकर घर ले आई. जिसके बाद रिया जाकर सुशांत के रूम में सो गई. जिसके कुछ समय के बाद उन्होंने देख प्रियंका उनके बेड पर थी और उन्हें गलत तरीके से छू रही थी. जिसका रिया ने विरोध किया. जिसके बाद रिया घर छोड़कर वहां से निकल गई.
‘Sushant case is more about politics than finding the truth..a number of Bihar politicians are taking advantage of the case ahead of elections..’ @Tweet2Rhea submission.. pic.twitter.com/Obg286rOm5
— Rajdeep Sardesai (@sardesairajdeep) August 18, 2020
रिया के अनुसार उन्होंने मुंबई पुलिस और ED को सभी जरूरी डाक्यूमेंट्स दे दिया हैं. जो साफ़ बताते है कि उन पर पैसों के लेकर आरोप फर्जी है. उनके अकाउंट में सुशांत के अकाउंट से कोई पैसा ट्रांसफर नहीं हुआ है. उनके इनकम टैक्स को भी जांचा गया है. जिसमें कुछ गलत नहीं पाया गया है.
रिया के आदित्य ठाकरे संग पहचान पर कहा गया है कि वो आदित्य को नहीं जानती और उनसे कभी नहीं मिली हैं. इतना ही नहीं उन्होंने आदित्य के साथ कभी फोन पर भी बात नहीं की है. हालांकि वो जानती है कि आदित्य ठाकरे शिवसेना के नेता है.