Rhea Chakraborty Gets Bail: रिया चक्रवर्ती को बॉम्बे हाईकोर्ट से मिली बेल, भाई शोविक चक्रवर्ती की जमानत याचिका हुई खारिज
रिया चक्रवर्ती (Photo Credits: Twitter)

Rhea Chakraborty Gets Bail: बॉलीवुड अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती को आज बॉम्बे हाईकोर्ट (Bombay High Court) ने बेल दे दी है तो वहीं उनके भाई शोविक चक्रवर्ती (Showik Chakraborty) की जमानत याचिका को खारिज कर दी गई है. तकरीबन एक महीने जेल में बिताने के बाद अब रिया बाहर आ पाएंगी. सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत से जुड़े मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (Narcotics Control Bureau) ने रिया को हिरासत में लिया था जिसके बाद उन्हें स्पेशल कोर्ट द्वारा न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था.

इसे लेकर रिया के वकील सतीश मानेशिंदे (Satish Maneshinde) ने रिया उनके भाई शोविक समेत अन्य लोगों की जमानत की अर्जी बॉम्बे हाईकोर्ट में दाखिल की थी. इसे लेकर हुई सुनवाई के बाद अदलात ने अपना फैसला सुरक्षित रखा था और सभी को इस फैसले का इंतजार था.

ये भी पढ़ें: Rhea Chakraborty to be in Jail till 20th October: रिया चक्रवर्ती और शोविक चक्रवर्ती की न्यायिक हिरासत 20 अक्टूबर तक बढ़ी, स्वरा भास्कर ने कहा- इन्हें रिहा करो

इसी के साथ बीते दिनों खबर आई कि स्पेशल एनडीपीएस कोर्ट (Special NDPS Court) ने रिया की न्यायिक हिरासत को 20 अक्टूबर तक के लिए बढ़ा दिया है. लेकिन अब बॉम्बे हाईकोर्ट के इस फैसले के बाद रिया थोड़ी राहतभरी सांस जरूर ले पाएंगी.

हालांकि उनके भाई शोविक चक्रवर्ती को बाहर आने में अभी और जद्दोजहद करनी पड़ेगी. बता दें कि बॉलीवुड ड्रग्स केस को लेकर एनसीबी (NCB) ने हाल ही में सारा अली खान, दीपिका पादुकोण, श्रद्धा कपूर और रकुल प्रीत सिंह से भी पूछताछ की.