Tiger 3 Box Office Coleection: सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'टाइगर 3' ने बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक शुरुआत की थी, लेकिन पहले ही हफ्ते में फिल्म की कमाई में गिरावट देखी गई. दूसरे हफ्ते में फिल्म की कमाई में और ज्यादा गिरावट आई है, जिसका मुख्य कारण भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए वर्ल्ड कप क्रिकेट मैच को माना जा रहा है. G2: साउथ की फिल्म 'जी2' में हुई Banita Sandhu की एंट्री, बॉलीवुड के साथ हॉलीवुड सिनेमा में भी एक्ट्रेस कर चुकी हैं एक्टिंग!
फिल्म के हिंदी वर्जन ने दूसरे हफ्ते में शुक्रवार को 13 करोड़ रुपये, शनिवार को 18.25 करोड़ रुपये और रविवार को 10.25 करोड़ रुपये की कमाई की है. इस तरह फिल्म के हिंदी वर्जन ने दूसरे हफ्ते में कुल 224.50 करोड़ रुपये की कमाई की है.
#Tiger3 lost out on a major chunk of biz due to #INDvsAUS match… The biz, post noon, got massively dented for this reason… [Week 2] Fri 13 cr, Sat 18.25 cr, Sun 10.25 cr. Total: ₹ 224.50 cr. #India biz. #Hindi version. #Boxoffice#Tiger3 [#Tamil + #Telugu; Week 2] Fri 25… pic.twitter.com/HOKtmcx7eu
— taran adarsh (@taran_adarsh) November 20, 2023
फिल्म के तमिल और तेलुगु वर्जन की कमाई भी काफी कम रही है. इन दोनों वर्जन ने दूसरे हफ्ते में शुक्रवार को 25 लाख रुपये, शनिवार को 50 लाख रुपये और रविवार को 25 लाख रुपये की कमाई की है. इस तरह फिल्म के तमिल और तेलुगु वर्जन ने दूसरे हफ्ते में कुल 6.25 करोड़ रुपये की कमाई की है.
कुल मिलाकर, 'टाइगर 3' ने बॉक्स ऑफिस पर निराशाजनक प्रदर्शन किया है. फिल्म की कमाई उम्मीदों से काफी कम रही है. मनीष शर्मा द्वारा डायरेक्टेड इस फिल्म में सलमान खान और कैटरीना कैफ के अलावा इमरान हाशमी प्रमुख भूमिका में हैं.