G2: साउथ की फिल्म 'जी2' में हुई Banita Sandhu की एंट्री, बॉलीवुड के साथ हॉलीवुड सिनेमा में भी एक्ट्रेस कर चुकी हैं एक्टिंग!

भारतीय अभिनेत्री बनिता संधू अब साउथ सिनेमा में अपना जलवा बिखेरने के लिए तैयार हैं. टीम G2 ने अपनी आगामी फिल्म के लिए बनिता को कास्ट करने की घोषणा की है. फिल्म का निर्देशन विनय कुमार करेंगे.

Close
Search

G2: साउथ की फिल्म 'जी2' में हुई Banita Sandhu की एंट्री, बॉलीवुड के साथ हॉलीवुड सिनेमा में भी एक्ट्रेस कर चुकी हैं एक्टिंग!

भारतीय अभिनेत्री बनिता संधू अब साउथ सिनेमा में अपना जलवा बिखेरने के लिए तैयार हैं. टीम G2 ने अपनी आगामी फिल्म के लिए बनिता को कास्ट करने की घोषणा की है. फिल्म का निर्देशन विनय कुमार करेंगे.

साउथ Team Latestly|
G2: साउथ की फिल्म 'जी2' में हुई Banita Sandhu की एंट्री, बॉलीवुड के साथ हॉलीवुड सिनेमा में भी एक्ट्रेस कर चुकी हैं एक्टिंग!
Banita Sandhu (Photo Credits: Instagram)

G2: भारतीय अभिनेत्री बनिता संधू अब साउथ सिनेमा में अपना जलवा बिखेरने के लिए तैयार हैं. टीम G2 ने अपनी आगामी फिल्म के लिए बनिता को कास्ट करने की घोषणा की है. फिल्म का निर्देशन विनय कुमार करेंगे. बनिता संधू ने अपने करियर की शुरुआत हिंदी फिल्म 'अक्टूबर' से की थी. इस फिल्म में वे वरुण धवन के अपोजिट नजर आई थीं. फिल्म को सुजीत सरकार ने डायरेक्ट किया था. इसके बाद वह तमिल फिल्म 'अदिथ्या वर्मा' और अमेरिकी टीवी सीरीज 'पेंडोरा' में भी नजर आईं. Leo On Netflix: 'लियो' का इंतजार हुआ खत्म, नेटफ्लिक्स पर इस तारीख को रिलीज होगी थलापति विजय की ब्लॉकबस्टर फिल्म!

फिल्म के निर्माताओं का कहना है कि बनिता इस फिल्म के लिए परफेक्ट चॉइस हैं. वह एक बेहतरीन अभिनेत्री हैं और उनमें ग्लोबल अपील है. फिल्म की शूटिंग जल्द ही शुरू होने वाली है. फिल्म का टाइटल और रिलीज डेट अभी तक सामने नहीं आई है. बनिता के फैंस उनकी इस नई फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

हमें उम्मीद है कि बनिता साउथ सिनेमा में भी उसी तरह सफलता हासिल करेंगी, जैसी उन्होंने हिंदी और हॉलीवुड में हासिल की है.

शहर पेट्रोल डीज़ल
New Delhi 96.72 89.62
Kolkata 106.03 92.76
Mumbai 106.31 94.27
Chennai 102.74 94.33
View all
Currency Price Change