सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत के बाद सोशल मीडिया पर एक नई चर्चा शुरू हो गई जिसमें ये कहा जाने लगा कि बॉलीवुड में भाई-भतीजावाद (Nepotism) और फिल्ममेकर्स की लॉबी के चलते परेशान होकर उन्होंने आत्महत्या कर ली. इस बात को लेकर करण जौहर (Karan Johar) समेत अन्य फिल्ममेकर्स को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल (Troll) किया गया और उन्हें बैन करने तक की मांग उठने लगी. फैंस और कुछ लोगों ने सुशांत की मौत के पीछे करण जौहर जैसे फिल्ममेकर्स को दोषी ठहराना शुरू कर दिया. ये कहा गया कि करण ने हमेशा प्रतिभा की अनदेखी करके स्टारकिड्स का चयन किया.
इस विवाद के बढ़ने के बाद अब फिल्म निर्देशक राम गोपाल वर्मा (Ram Gopal Varma) ने करण जौहर का समर्थन किया है. करण के सपोर्ट में आगे आए रामू ने ट्विटर पर लिखा, "करण जौहर के साथ जो हो रहा है वो हास्यास्पद है और इस बात का प्रतीक है कि इन्हें इंडस्ट्री के कामकाज की समझ नहीं है. अगर ये मान भी ले कि करण को सुशांत से प्रॉब्लम थी, ये उनकी चॉइस है कि उन्हें किसके साथ काम करना है जैसे ये किसी भी निर्देशक पर निर्भर करता है कि वो किसके साथ काम करना चाहता है."
Blaming @karanjohar for what happened is ridiculous and just shows lack of understanding of how film industry works ..Even assuming Karan had a problem with Sushant it’s his choice of who he wants to work with,like its any film makers choice about who they want to work with
— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) June 16, 2020
रामू ने लिखा, "ये अज्ञानी सोशल लिंचिंग वाला झुंड है और इन्हें लगता है कि सुशांत पीड़ित है जबकि असल में यहां करण जौहर बड़े पीड़ित हैं."
Just want to say this to the ignorant social lynch mob that @karanjohar is a bigger victim in this context compared to their ill perceived and suddenly discovered victim Sushant
— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) June 16, 2020
राम गोपाल वर्मा ने आगे लिखा, "बिना नेपोटिज्म के ये समाज ढह जाएगा और ये हमारी सामाजिक ढांचे की बुनियाद है. जिस तरह से तुम्हें दूसरों की पत्नी को ज्यादा प्रेम नहीं करना चाहिए वैसे ही दूसरों के बच्चों को भी ज्यादा प्रेम नहीं करना चाहिए."
WITHOUT NEPOTISM SOCIETY WILL COLLAPSE BECAUSE NEPOTISM(FAMILIAL LOVE ) IS THE FUNDAMENTAL TENET OF A SOCIAL STRUCTURE..Like u shouldn’t love others wife more, u also shouldnt love others children more
— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) June 16, 2020
Nepotism spoken in a negative context is a joke because entire society is based on only a family loving concept ..Should @iamsrk launch someone unknown instead of Aryan just because someone is more talented (in whose view is the point?)
— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) June 16, 2020
अंत में राम गोपाल वर्मा ने कहा, "नेपोटिज्म को नकारात्मक रूप से लेना एक मजाक है क्योंकि पूरी सोसाइटी पारिवारिक रूप से बनी है. क्या शाहरुख खान को आर्यन की जगह किसी और को लॉन्च करना चाहिए क्योंकि वो ज्यादा टैलेंटेड है?"