बॉलीवुड के सदाबहार एक्टर ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) ने बुधवार को सुबह अंतिम सांस ली. ऋषि कपूर की निधन की खबर सबसे पहले बिग बी ने ट्रवीट करते हुए जानकारी दी. इस खबर से बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ पड़ी. अभिनेता से लेकर राजनेता, क्रिकेटर हर कोई उन्हें श्रद्धांजलि दे रहा था. उनके पार्थिव शरीर को मुंबई के चंदनवाड़ी स्मशान में ले जाया गया और उनका अंतिम संस्कार किया गया. कोरोना वायरस के चलते ऋषि कपूर के कई करीबी दोस्त और रिश्तेदार उनके अंतिम संस्कार के समय शरीक नहीं हो पाए.
मिडडे के साथ बातचीत के दौरान ऋषि कपूर के करीबी दोस्त राकेश रोशन (Rakesh Roshan) ने अपने अनमोल दोस्त को खो देने का गम बयां किया. राकेश रोशन ने कहा चिंटू की अस्पताल में भर्ती होने की बात सुनकर, वे उनके लिए भगवान से प्रार्थना कर रहे थे की ऋषि जल्द से जल्द ठीक हो जाए. लेकिन दुर्भाग्यवश अगले दिन 30 अप्रैल की सुबह अपने दोस्त के गुजरने के दुखद समाचार के बारे में सुना.
आगे बात करते हुए क्रिश के डायरेक्टर ने खुलासा किया की ऋषि के जाने की खबर उन्हें रणबीर कपूर ने फोन कर दी. यह खबर सुनकर वे टूट गए. वो रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) ही थे जिन्होंने उन्हें सांत्वना दी. मिडडे से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि यह खबर सुनकर मैं फोन पर ही रोने लगा. उस वक़्त मुझे रणबीर को सांत्वना देनी चाहिए थी लेकिन रणबीर ने ही मुझे दिलासा दिया. रणबीर पिता के लिए ताकत का एक स्तंभ रहा है. यह भी पढ़े- RIP Rishi Kapoor: ऋषि कपूर ने अपने पहले सीन के लिए नरगिस दत्त से ली थी रिश्वत, क्यूट स्टोरी जीत लेगी आपका दिल (Video)
राकेश रोशन ने ट्वीट कर अपना दुःख जताया था. उन्होंने लिखा, ऋषि हमें छोड़कर चला गया. चिंटू चला गया अभी भी विश्वास नहीं हो रहा हैं. उनके जाने से जो नुकसान हुआ है वो अपूरणीय है.
Rishi left us... Chintu gone... still can’t believe, his loss is irreparable 🙏
— Rakesh Roshan (@RakeshRoshan_N) April 30, 2020
राकेश रोशन और ऋषि कपूर का दोस्ताना कई साल पुराना है. उन दोनों ने पहली बार फिल्म 'खेल खेल' में काम किया था. इस फिल्म में नीतू सिंह भी लीड रोल में थी. इस फिल्म के दौरान ऋषि और राकेश रोशन का याराना शुरू हुआ था. इस फिल्म के बाद उन दोनों ने कई फिल्मों में काम किया था.