Rajinikanth Health Update: साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की सेहत को लेकर सामने आई जानकारी के अनुसार, एक्टर डॉक्टरों की कड़ी देखरेख में हैं और उनके रक्तचाप को नियंत्रित रखने के लिए उन्हें दवाईयां दी जा रही हैं. वो आज रात अस्पताल में ही गुजारेंगे. इस दौरान उनकी अन्य जांच की जाएगी जिसके बाद उनके आगे के ट्रीटमेंट को लेकर फैसला लिया जाएगा. फ़िलहाल उनकी तबीयत स्थिर है और वो आराम कर रहे हैं.
ये खबर यकीनन रजनीकांत के सैकड़ों चाहनेवालों के लिए राहतभरी है. आज सुबह खबर आई थी कि ब्लड प्रेशर बढ़ने के चलते रजनीकांत को हैदराबाद के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बता दें कि रजनीकांत हाल ही में हैदराबाद में अपनी एक फिल्म के लिए शूट कर रहे थे. इसी दौरान सेट के तकरीबन 7 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे.
Rajinikanth is being monitored closely and medications to control his blood pressure are being carefully titrated. He will remain in the hospital tonight and undergo further investigations tomorrow. He is stable and is resting: Apollo Hospital, Hyderabad https://t.co/qsYPAOS1jh
— ANI (@ANI) December 25, 2020
ये भी पढ़ें: Rajinikanth admitted to Hospital: रजनीकांत की तबीयत हुई खराब, अस्पताल में हुए भर्ती
इसके बाद 22 दिसंबर को रजनीकांत की कोरोना टेस्ट कराई गई थी जहां उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है. अब अपोलो अस्पताल द्वारा जारी किये बयान में बताया गया कि एक्टर के ब्लड प्रेशर को नियंत्रण में लाने के बाद उन्हें जल्द ही छुट्टी दे दी जाएगी. तब तक उन्हें अस्पताल में ही विश्राम करना होगा.