‘Raid 2’ Trailer Out: अजय देवगन की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'रेड 2' का दमदार ट्रेलर आखिरकार रिलीज हो गया है, और इसमें वो एक बार फिर ईमानदार और दमदार अफसर 'अमय पटनायक' के किरदार में नजर आ रहे हैं. ट्रेलर में एक तरफ जहां अजय देवगन का तेवर देखने लायक है, वहीं दूसरी ओर रितेश देशमुख खलनायक के रोल में जबरदस्त टक्कर देते दिख रहे हैं. फिल्म के ट्रेलर में तगड़ा ड्रामा और धारदार डायलॉग्स की भरमार है. खासकर सौरभ शुक्ला की वापसी ने फैंस को और उत्साहित कर दिया है. उनके मजेदार डायलॉग और बेहतरीन परफॉर्मेंस ने ट्रेलर में जान डाल दी है.
ट्रेलर की शुरुआत एक बड़े केस से होती है, जो सत्ता और भ्रष्टाचार के इर्द-गिर्द घूमता है. कहानी को ‘रेड’ फिल्म से बेहद खूबसूरती से जोड़ा गया है. फिल्म ‘Raid 2’ 1 मई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. अब देखना यह होगा कि क्या यह फिल्म अपने पहले भाग की तरह ही दर्शकों को प्रभावित कर पाएगी या नहीं. लेकिन ट्रेलर देखकर तो यही कहा जा सकता है – कंटेंट ही किंग है.
देखें 'रेड 2' का ट्रेलर:
वर्कफ्रंट की बात करें तो अजय देवगन की पिछली रिलीज फिल्म 'सिंघम अगेन' थी, जो 1 नवंबर 2024 को सिनेमाघरों में आई थी. रोहित शेट्टी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में अजय देवगन ने डीसीपी बाजीराव सिंघम की भूमिका निभाई थी. अब, 'रेड 2' के बाद, अजय देवगन की आगामी फिल्मों में 'सन्स ऑफ सरदार 2' (25 जुलाई 2025) और 'दे दे प्यार दे 2' (14 नवंबर 2025) शामिल हैं.













QuickLY