फिल्म 'रेस-3' का नया गाना 'सेल्फिश' हुआ रिलीज, सलमान के अलावा बॉबी के साथ भी रोमांस कर रही हैं जैकलीन
'रेस-3' का नया गाना 'सेल्फिश' (Photo Credits : Youtube)

फिल्म 'रेस-3' का नया गाना 'सेल्फिश' शुक्रवार को रिलीज कर दिया गया. इस गाने को आतिफ असलम और यूलिया वंतूर ने गाया है. गाने के बोल खुद सलमान खान ने लिखें हैं. इस रोमांटिक गीत को सलमान खान, बॉबी देओल, डेज़ी शाह और जैकलीन फ़र्नांडिस पर फिल्माया गया है. इस गाने में जैकलीन बेहद खूबसूरत लग रही हैं. अगर आपको रोमांटिक गाने पसंद है तो यह गीत आपको जरुर पसंद आएगा. वैसे 'सेल्फिश' नामक गीत में एक बात ऐसी भी है जिसे देख आप असमंजस की स्थिति में पड़ जाएंगे क्योंकि इस गाने में जैकलीन को सलमान और बॉबी दोनों के साथ रोमांस करते हुए देखा जा सकता है. अब असल में वह इस फिल्म में किस हीरो के साथ है यह तो फिल्म देखने पर ही पता चलेगा  और इसलिए इस गाने की वजह से आप 'रेस-3' को देखने के लिए और उत्सुक हो जाएंगे.

गुरुवार रात सलमान खान ने अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट कर बताया था कि उन्होंने इस गीत को क्यों लिखा. दरअसल, यह गाना उन लोगों के लिए है जो अपने रिलेशनशिप को लेकर काफी गंभीर रहते हैं. इस गाने के माध्यम से यह बताने की कोशिश की गई है कि ऐसे लोगों को अपने पार्टनर के अलावा खुद के बारे में भी सोचना चाहिए.

आपको बता दें कि इस फिल्म में अनिल कपूर और साकिब सलीम भी अहम भूमिका में हैं. 'रेस-3' का निर्देशन रेमो डिसूजा ने किया है और रमेश तौरानी इस फिल्म के निर्माता है. यह फिल्म 15 जून, 2018 को रिलीज होगी.