प्रोड्यूसर Ramesh Taurani हुए कोरोना संक्रमित, सोशल मीडिया पर दी जानकारी
रमेश तौरानी (Image Credit: Instagram)

कोरोना वायरस (Corona Virus) के मामले देश में लगातार बढ़ते जा रहे हैं. बॉलीवुड में भी कोरोना तेजी से पैर पसार रहा है. हाल ही में कई सेलेब्स कोरोना की चपेट में आ गए हैं. ऐसे में अब नामी प्रोड्यूसर रमेश तौरानी भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी दी है. रमेश तौरानी ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट लिखते हुए बताया कि ‘मैं कोरोना पॉजिटिव पाया गया हूं. मैंने बीएमसी को इस बारे में बताया है. मैं सभी सावधानियां उठा रहा हूं और दवाईयां ले रहा हूं. पिछले 2 हफ़्तों में अगर आप मेरे संपर्क में आए हैं तो अपनी जांच करवाएं. मैंने कोरोना का पहला डोज भी लिया है. जल्द ही ठीक होने की उम्मीद है. मास्क पहने और सुरक्षित रहें.

आपको बता दे कि इससे पहले आमिर खान और कार्तिक आर्यन भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. आमिर खान की टीम ने सभी को बताया कि एक्टर कोरोना संक्रमित हो गए हैं और घर पर ही हैं. जबकि कार्तिक ने सोशल मीडिया के जरिए सभी को इस बारे में जानकारी दी है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ramesh Taurani (@rameshtaurani)

आपको दे कि बॉलीवुड में अब तक रणबीर कपूर, संजय लीला भंसाली, मनोज वाजपेयी, तारा सुतारिया जैसे कई सेलेब्स कोरोना की चपेट में आ चुके हैं.