Tamil Nadu Custodial Death Case: तमिलनाडु के तूतीकोरिन में एक पिता और बेटे की पुलिस हिरासत में हुई मौत से काफी बवाल मचा हुआ है. इस मामले को लेकरं वहां लोग सड़क पर उतर आए है और जमकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. अब बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने भी इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए पीड़ित के लिए न्याय की मांग की है. एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) ने ट्विटर पर इस मामले को लेकर ट्वीट किया है.
परिणीति चोपड़ा ने लिखा, "जब हम खतरे में होते हैं तो हम पुलिस के पास जाते हैं. फिर वो कैसे खतरा हो सकते हैं? इनकी मौत में शामिल हर एक पुलिसकर्मी को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा. मैं सोच नहीं सकती उस पिता और बेटे को किस तकलीफ से गुजरना पड़ा होगा. पीड़ित को न्याय दो."
We go to the police when we are in danger. How can they BE the danger? Every single cop involved in their death needs to pay for this. I cannot imagine the pain the father and son went through. #JusticeForJeyarajAndFenix
— Parineeti Chopra (@ParineetiChopra) June 27, 2020
इसी के साथ प्रियंका ने लिखा, "जो सुन रही हूं उसपर यकीन नहीं होता बेहद स्तब्ध, दुखी और क्रोधित हूं. कोई भी इंसान इस तरह की क्रूरता का पात्र नहीं है गलती चाहे जो हो. दोषियों को सजा दी जानी चाहिए. हमें तत्थों की जरुरत है. मैं सोच नहीं सकती कि उनका परिवार किस स्थिति से गुजर रहा होगा. आपके साथ मेरी दुआएं और ताकत. पीड़ित के न्याय के लिए हमें एकजुट होकर अपनी आवाज उठानी होगी."
#JusticeForJayarajandBennicks pic.twitter.com/vGi8m63If2
— PRIYANKA (@priyankachopra) June 26, 2020
आपको बता दें कि इस मामले को लेकर अब राजनीतिक बहस भी शुरू हो गई है और ऐसे में विपक्षी दल डीएमके (DMK) ने इसे लेकर एआईएडीएमके (AIDMK) सरकार का घेराव किया है.