RIP Rishi Kapoor: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिवंगत एक्टर ऋषि कपूर को ट्विटर पर दी श्रद्धांजलि
नरेंद्र मोदी और ऋषि कपूर (Photo Credits: Twitter)

बॉलीवुड के सदाबहार एक्टर ऋषि कपूर (Rishi kapoor) का आज  67 साल की उम्र में निधन हुआ. सांस लेने की परेशानी के कारण बीती रात उन्हें सर एचएन रिलायंस हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था. लेकिन आज सुबह 8.45 बजे उनका निधन हो गया है. यह खबर सामने आते ही मानों चारों ओर दुख के बादल छा गए.

इस खबर पर पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने ऋषि कपूर के निधन पर शोक जाहिर किया है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है, "बहुआयामी, प्रिय और जीवंत ... ऐसे थे ऋषि कपूर जी. वह  टैलेंट के पावरहाउसागस थे. मुझे उनके साथ की हुई बातचीत हमेशा  याद रहेगी खासकर सोशल मीडिया पर भी अपनी बातचीत को याद करूंगा. वह फिल्मों और भारत की प्रगति के बारे में उत्साही थे. मैं उनके निधन से बहुत दुखी हूं उनके परिवार और प्रशंसको के प्रति संवेदना. ओम शांती.

बता दें कि अभिनेता 2018 से कैंसर से पीड़ित थे और इनका इलाज अमेरिका में बीते 1 साल से चल रहा था. आज सुबह अमिताभ बच्चन  ने ट्वीट करके उनके निधन की जानकारी दी.