Pippa Trailer: ईशान खट्टर-मृणाल ठाकुर स्टारर 'पिप्पा' का 10 नवंबर को Prime Video पर होगा वर्ल्डवाइड प्रीमियर, जबरदस्त एक्शन से भरपूर नजर आया ट्रेलर (Watch Video)
Prime Video (Photo Credits: Instagram)

Pippa Trailer: प्राइम वीडियो ने आज पिप्पा के एंटरटेनिंग ट्रेलर के साथ इसके डायरेक्ट-टू-स्ट्रीमिंग प्रीमियर की घोषणा भी की है, जो इस दिवाली 10 नवंबर को लॉन्च होगी. यह फिल्म इतिहास के एक ऐतिहासिक पलों की रोमांचक कहानी है - 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान गरीबपुर की लड़ाई, यह बांग्लादेश की आज़ादी की लड़ाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा था. आरएसवीपी और सिद्धार्थ रॉय कपूर की रॉय कपूर फिल्म्स के बैनर तले रोनी स्क्रूवाला द्वारा निर्मित और राजा कृष्ण मेनन द्वारा निर्देशित इस फिल्म में ईशान खट्टर रियल लाइफ वॉर हीरो कैप्टन बलराम सिंह मेहता का किरदार निभा रहे हैं. Rainbow Rishta Trailer: प्राइम वीडियो ने क्वीर लव पर बनीं भारत की पहली अनस्क्रिप्टेड सीरीज 'रेनबो रिश्ता' का ट्रेलर किया लॉन्च, 7 नवंबर से होगा प्रीमियर (Watch Video)

फिल्म में उनके साथ मृणाल ठाकुर, प्रियांशु पेन्युली और सोनी राजदान भी अहम भूमिकाओं में हैं. ब्रिगेडियर बलराम सिंह मेहता की 'द बनिर्ंग चाफीज' पर आधारित यह फ़िल्म मेनन, तन्मय मोहन और रविंदर रंधावा द्वारा लिखी गई हैं. फिल्म का म्यूजिक दिग्गज ए.आर. रहमान ने दिया हैं, जो देशभक्ति और बलिदान की इस कहानी को एक मौहाल देता है. 

इस फिल्म को इसका नाम एम्फीबियस वॉर टैंक पीटी-76 (पलावुशी टैंका) से मिला है, जिसे "पिप्पा" के नाम से जाना जाता था, जो घी के एक खाली डिब्बे की तरह आसानी से पानी पर तैरता है. यह फिल्म देशभक्ति और वीरता की कहानी बताती है, और 45 कैवेलरी टैंक स्क्वाड्रन के कैप्टन बलराम मेहता (ईशान द्वारा अभिनीत) की खोज करती है. इसका ट्रेलर हमें उस समय में वापस ले जाता है, जब भारत ने पूर्वी मोर्चे पर गरीबपुर की लड़ाई लड़ी थी. मिशन के दौरान उनके लीडर के निधन के बाद कैप्टन बलराम सिंह मेहता ने स्क्वाड्रन की कमान संभाली.