अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) का कहना है कि 'द गर्ल ऑन द ट्रेन' (The Girl On The Train) के आधिकारिक रीमेक में हॉलीवुड स्टार एमिली ब्लंट (Emily Blunt) के किरदार से तुलना किए जाने को लेकर वह बिल्कुल भी आशंकित नहीं थीं. उनका कहना है कि लोगों द्वारा की जाने वाली तुलना को लेकर वह हमेशा से ही तैयार थीं. परिणीति ने कहा, "'द गर्ल ऑन द ट्रेन' पर मैंने इस डर के साथ काम करना शुरू नहीं किया था कि लोग अब मेरी तुलना एमिली ब्लंट के साथ करेंगे. मुझे पता था कि चूंकि मैं फिल्म की रीमेक पर काम करने जा रही हूं, ऐसे में तुलना का होना लाजिमी है.
दरअसल, पहली फिल्म के आधार पर अपने किरदार को शानदार तरीके से पेश करने की चुनौती का मैंने भरपूर लुत्फ उठाया." अभिनेत्री ने कहा कि उन्होंने फिल्म में किरदार को अपने अलग अंदाज में निभाया और ओरिजिनल फिल्म को कॉपी करने का प्रयास बिल्कुल भी नहीं किया. एक्ट्रेस ने आगे कहा 'द गर्ल ऑन द ट्रेन' में मेरे काम को जिस तरह का रिस्पॉन्स मिल रहा है, उसे देख कर मैं खुश हूं. इस किरदार के लिए मैंने अपना खून, पसीना और आंसू बहाए हैं. यह भी पढ़े: BAFTA Awards 2021: प्रियंका चोपड़ा जीत सकती हैं बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का ख़िताब? इस अहम लिस्ट के सामने आते ही परिणीति चोपड़ा ने दी बधाई
View this post on Instagram
वर्कफ्रंट की बात करें तो परिणीति चोपड़ा फिल्म 'कबीर सिंह' फेम डायरेक्टर संदीप वंगा निर्देशित फिल्म 'एनीमल' में रणबीर कपूर के साथ नजर आएगी. इस फिल्म में रणबीर के अलावा बॉबी देओल और अनिल कपूर भी होंगे.