पाकिस्तानी न्यूज चैनल से हुई बड़ी गलती, हत्या के आरोपी MQM लीडर की जगह लगाई बॉलीवुड एक्टर आमिर खान की फोटो
न्यूज चैनल का स्क्रीनशॉट और आमिर खान (Photo Credits: Twitter)

न्यूज चैनल और मीडिया पब्लिकेशन्स से अक्सर ऐसी गलतियां हो जाती हैं जिसके चलते कई बार उन्हें मजाक का पात्र भी बनना पड़ता है. हाल ही में एक पाकिस्तानी न्यूज चैनल ने भी कुछ ऐसा किया है जिसके चलते सोशल मीडिया पर उसकी खूब खिल्ली उड़ रही है. दरअसल, पाकिस्तान के एमक्यूएम लीडर (MQM)  आमिर खान (Amir Khan) को गुरुवार को डबल मर्डर केस में बरी कर दिया गया था. ऐसे में अब इस बात की खबर चलाते हुए एक पाकिस्तानी चैनल ने अपने उस लीडर की फोटो चलाने की जगह बॉलीवुड एक्टर आमिर खान (Aamir Khan) की फोटो चला दी.

एक पत्रकार ने ट्विटर पर उस न्यूज के स्क्रीनशॉट को शेयर करते हुए उस चैनल पर तंज कसा. स्क्रीनशॉट में देखा जा सकता है कि वहां खबर में आमिर खान की फोटो लगाई गई है.

ये भी पढ़ें: क्या आमिर खान की बेटी इरा और बॉयफ्रेंड मिशाल कृपलानी का हो गया है ब्रेकअप?

कुछ ही देर में ये फोटो ट्विटर पर वायरल (Viral) हो गई और लोग इसे लेकर चैनल का मजाक उड़ाने लगे. यूजर्स ने कहा कि इसपर आमिर खान को टैग करो ताकि वो भी इसे देखकर चौंक जाएं.

इंटरनेट पर इस फोटो के सामने आने के बाद लोग तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं. बात करें फिल्मों की तो आमिर जल्द ही फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' (Lal Singh Chadha) में करीना कपूर के साथ नजर आएंगे