Sukesh Chandrashekhar Money Laundering Case: चंद्रशेखर सुकेश के मनी लॉन्डरिंग मामले में अब टीवी एक्ट्रेस निक्की तंबोली और चाहत खन्ना का नाम सामने आया है. प्रवर्तन निदेशालय द्वारा दायर की गई चार्जशीट के अनुसार, निक्की को 3.5 लाख रूपए नगद और गुची का बैग दिया गया था. इसी मामले में नोरा फतेही ने गुरुवार को इकनोमिक ऑफेंस विंग के सामने हाजिरी लगाईं थी. मीडिया में आई ताजा रिपोर्ट की मानें तो निक्की तंबोली, चाहत खान, सोफिया सिंह और अरुषा पाटिल ने सुकेश से तब मुलाकात की जब वो जेल में था. ये सभी सुकेश की सहयोगी पिंकी इरानी के जरिये उससे मिलने तिहाड़ जेल में गए थे.
अप्रैल 2018 में हुई पहली मीटिंग में आरोपी पिंकी ईरानी को चंद्रशेखर सुकेश से 10 लाख रूपए काश मिले थे जिसमें से उन्होंने 1.5 लाख रूपए निक्की को दिए. दो-तीन हफ्ते बाद हुई दूसरी मीटिंग में निक्की सुकेश से अकेले मिलने गई थी जहां उसे 2 लाख रूपए और एक गुची का बैग दिया गया था. ईडी ने ये अपने चार्जशीट में ये खुलासा किया है.
View this post on Instagram
इस मामले में पहले ही नोरा और जैकलीं फर्नांडिस से पूछताछ की जा चुकी है. ईडी के अनुसार, नोरा और जैकलीन, इन दोनों को सुकेश से महंगी गाड़ियां और तोहफे प्राप्त हुए हैं. बेंगलुरु (कर्नाटक) का रहने वाला सुकेश फ़िलहाल दिल्ली की जेल में बंद है और उस पर 10 भी अधिक मामले दर्ज हैं. उस पर 200 करोड़ का जबरन वसूली मामला भी दर्ज है जिसमें उसे रोहिणी जेल में रखा गया था. उसने रैनबैक्सी के पूर्व मालिक शिविंदर सिंह, जो वर्तमान में जेल में हैं, उनकी पत्नी को ये कहकर ठगने के प्रयास किया कि वो यूनियन लॉ मिनिस्ट्री और प्रधानमंत्री कार्यालय का अधिकारी है और उनके पति को जेल से छुड़ा सकता है.