नवाजुद्दीन सिद्दीकी ईद मनाने के लिए नहीं बल्कि मां की खराब तबीयत के चलते पहुंचे हैं अपने पुश्तैनी घर, एक्टर ने ट्वीट कर रखी बात
नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Image Credit: Instagram)

आज सुबह ही ये खबर आई कि बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) अपने पूरे परिवार के साथ उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) अपने पुश्तैनी घर ईद मनाने के लिए पहुंचे हुए हैं. खबर के मुताबिक नवाजुद्दीन मुंबई से उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के बुढ़ाना में स्थित अपने घर पर पहुंच चुके हैं. लेकिन अब इन खबरों की नवाजुद्दीन के परिवार ने गलत बताया है. दरअसल एक्टर के भाई ने ईद मनाने की बात को गलत ठहराते हुए बताया कि वो उनके परिवार ने बीमार मां की तबीयत के चलते मुंबई से उत्तर प्रदेश की यात्रा की है.

तो वहीं अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने ट्वीट करके लिखा कि छोटी बहन के अचानक चले जाने के सदमे से मेरी 71 वर्षीय मां को दो बार एंग्जायटी दौरा पड़ चुका है. हमने स्टेट सरकार के सभी गाइडलाइन्स को फॉलो किया है. फ़िलहाल हम सभी होम क्वारंटाइन है अपने होमटाउन बुढाना में हैं.

तो वहीं नवाजुद्दीन के भाई ने अपने सोशल मीडिया पर पुलिस की तरफ से दिए गए पास को शेयर किया. जिसमें उनकी यात्रा को मेडिकल रीजन को बताया है.

महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Government) से अनुमति पत्र लेने के बाद नवाजुद्दीन 15 मई को अपने घर पहुंचे हैं. यहां उन्हें अपने परिवार संग 25 मई तक क्वारंटाइन में रहने को कहा गया है. मुंबई से बुढ़ाना नवाज अपनी खुद की गाड़ी से आए और इस सफर में उनके साथ उनकर मां, भाभी और भाई भी मौजूद रहे.