Nawazuddin Siddiqui Files 100 Crore Defamation Case Against Ex Wife Anjana Pandey and Brother Shamsuddin Siddiqui: बॉलीवुड अभिनेता नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) ने मुंबई हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाते हुए अपने भाई समसुद्दीन सिद्दीकी (Shamsuddin Siddiqui) और अपनी पूर्व पत्नी अंजना पांडे के खिलाफ मानहानि और हैरेसमेंट का मुकदमा दर्ज कराया है. अभिनेता ने दोनों के खिलाफ 100 करोड़ का मानहानि केस ठोका है. इस मामले की सुनवाई न्यायाधीश रिया चघला द्वारा 30 मार्च को की जाएगी.
अपने इस मुकदमे में नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने बताया कि साल 2008 में उनके भाई शमसुद्दीन सिद्दीकी की बेरोजगारी के चलते उन्होंने उन्हें अपने मैनेजर के रूप में नियुक्त किया था. ऐसे में शमसुद्दीन ही उनकी ऑडिटिंग, इनकम टैक्स रिटर्न फाइलिंग और जीएसटी पेमेंट का काम देखते थे. अपने एक्टिंग करियर पर ध्यान देने के लिए अभिनेता ने अपने भाई को अपने बैंक डिटेल्स और अन्य सभी अहम जानकारी दे रखी थी.
इसका फायदा उठाते हुए शमसुद्दीन उनके साथ धोखा धड़ी करना शुरू कर दिया और नवाज के साथ ज्वाइंट में प्रॉपर्टी खरीदने लगा लेकिन अभिनेता को यही पता था कि प्रॉपर्टी केवल उनके नाम पर ली जा रही है. शमसुद्दीन ने नवाज के नाम पर यारी रोड में 1 सेमी कमर्शियल प्रॉपर्टी. बुलढाणा में एक जमीन, शाहपुर में एक फार्म हाउस, दुबई में प्रॉपर्टी और 14 गाड़ियां जिसमें रेंज रोवर बीएमडब्ल्यू डुकाटी जैसी आलीशान गाड़ियां मौजूद थी.
Actor Nawazuddin Siddiqui Files Defamation Suit In Bombay High Court Against Brother, Ex-Wife; Seeks Rs 100 Crore In Damages @AmishaShriv,@Nawazuddin_S #Defamation #Bollywood https://t.co/ScLrvNxR6h
— Live Law (@LiveLawIndia) March 26, 2023
जब नवाज ने इन चीजों को लेकर समसुद्दीन से प्रश्न किया तो उन्होंने उनकी पूर्व पत्नी अंजना को अभिनेता के खिलाफ झूठा मुकदमा दायर करने के लिए उकसाया. अदालत में दायर मुकदमें में नवाज ने यह भी कहा कि उनकी पूर्व पत्नी अंजना पांडे ने उन्हें अविवाहित मुस्लिम कह कर शादी की थी, जबकि वह पहले से ही किसी से शादी कर चुकी थी.
नवाज ने कोर्ट से कहा कि शमसुद्दीन और पांडे ने मिलकर उन्हें करीब 20 करोड़ का चुना लगाया. इन पूरी बातों का पता लगने के बाद उन्होंने साल 2020 में शमसुद्दीन को अपने मैनेजर के पद से हटा दिया था. नवाज ने कहा कि जब उन्हें इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने बताया कि उन्हें 37 करोड़ रुपए का टैक्स भरना है, तब उन्हें पता चला कि शमसुद्दीन ने उनके बकाया टैक्स को नहीं चुकाया है.