
Sana Khan Mother Saeeda Dies: पूर्व अभिनेत्री सना खान पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. उनकी मां सईदा खान का 24 जून को मुंबई में लंबी बीमारी के चलते निधन हो गया. सना खान ने इस दुखद खबर की जानकारी अपने सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से दी और सभी से उनकी मां के लिए दुआएं करने की अपील की.
सना खान की मां सईदा का निधन
सना खान ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक भावुक पोस्ट साझा करते हुए लिखा, "इन्ना लिल्लाहि वा इन्ना इलैह राजिउन. मेरी प्यारी मां सईदा खराब स्वास्थ्य से जूझने के बाद अल्लाह के पास लौट गई हैं।" इस पोस्ट के ज़रिए सना ने बताया कि उनकी मां की तबीयत काफी समय से ठीक नहीं थी और वे लगातार इलाज करवा रही थीं. यह भी पढ़े: इरफान खान की निधन पर दुखी हैं निर्देशक प्रियदर्शन, कहा- मेरे साथ कॉमेडी फिल्म करने का प्लान
ओशिवारा कब्रिस्तान में में दफ़नाया जायेगा
सना ने आगे बताया कि नमाज-ए-जनाजा आज (24 जून, मंगलवार) को ईशा की नमाज के बाद रात 09:45 बजे अदा की जाएगी और उसके बाद उन्हें ओशिवारा कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा। सना ने सभी से गुजारिश की है कि उनकी मां के लिए दुआ करें ताकि उन्हें जन्नत नसीब हो.
सना खान कोई फिल्मों में कर चुकीं हैं काम
सना खान एक समय पर बॉलीवुड का बड़ा नाम थीं. उन्होंने सलमान खान की ‘जय हो’ और अक्षय कुमार की ‘टॉयलेट एक प्रेम कथा’ जैसी कई बड़ी फिल्मों में काम किया था. हालांकि, साल 2020 में उन्होंने शोबिज की दुनिया को अलविदा कह दिया था. सना खान ने अपने करियर के दौरान कई फिल्मों में काम किया है और वे रियलिटी शो बिग बॉस का भी हिस्सा रह चुकी हैं.
सना 2020 में मुफ्ती अनस सईद से शादी की बंधन में बंधी
सना खान ने 21 नवंबर 2020 को सूरत में मुफ्ती अनस सईद से शादी की। शादी के बाद उन्होंने फिल्मी दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया और अब अपने नए जीवन में बेहद खुश हैं.