आमिताभ बच्चन और अभिषेक के बाद अब ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai )और उनकी बेटी आराध्या (Aaradhya Bachchan) को भी नानावती अस्पताल में एडमिट कराया गया है. दरअसल अमिताभ और अभिषेक जहां पहले ही नानावती में एडमिट हो गए थे वहीं ऐश्वर्या और आराध्या की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद दोनों होम क्वारंटीन हो गए और वहीं दोनों का इलाज किया जाने लगा. टाइम्स नाउ की खबर के मुताबिक अब ऐश्वर्या और उनकी बेटी को भी नानावती अस्पताल में एडमिट करा दिया गया है.
दरअसल बच्चन परिवार में पहले अमिताभ और अभिषेक कोरोना संक्रमित पाए गए थे. जिसकी जानकारी दोनों सोशल मीडिया के जरिये दी. जबकि परिवार और बाकी स्टाफ की रिपोर्ट अगले दिन आई जिसमें ऐश्वर्या और आराध्या को छोड़ बाकी सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई थी. सोशल मीडिया पर लगातार लोग बच्चन परिवार के जल्द ठीक होने की कामना कर रहें हैं. लेकिन अब ऐश्वर्या और आराध्या के भी नानावती में एडमिट हो जाने से खबरों का बाजार जरूर गर्म हो उठा है.
ANI का ट्वीट:-
Mumbai: Actor Aishwarya Rai Bachchan admitted at Nanavati Hospital. Earlier, she was home quarantined after she tested positive for #COVID19. (File pic) pic.twitter.com/KIhw7OsgHc
— ANI (@ANI) July 17, 2020
बात अगर अमिताभ और अभिषेक की करें तो उनकी तबीयत में लगातार सुधार की खबरें आ रही थी. जबकि ऐश्वर्या और आराध्या की हेल्थ अपडेट सामने नहीं आ पाई थी. लेकिन अब उनके अस्पताल में भर्ती होने से सभी के जहन में उनके स्वास्थ को लेकर भी चिंता उठाना लाजमी है.
वैसे आपको बता दे कि जैसे ये बात सामने आई कि अमिताभ बच्चन संग उनके परिवार के 4 लोगों के कोरोना संक्रमित हो गए हैं. बॉलीवुड से लेकर साउथ फिल्म इंडस्ट्री तक के तमाम सितारें इनकी सलामती की दुआ मांगते दिखाई दिए.