Mirzapur 2 Memes: मिर्जापुर 2 के विरोध में लोगों ने ट्रेंड किया #BoycottMirzapur2, अली फजल को लेकर कही ये बात
मिर्जापुर ( Photo Credit-File Photo )

Mirzapur 2 Memes: अली फजल (Ali Fazal) और पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) की हिट सीरीज 'मिर्जापुर 2' की रिलीज डेट को लेकर हाल ही में घोषणा की गई. सोमवार को अली फजल ने भी पुष्ठी करते हुए कहा बताया की ये शो 23 अक्टूबर को रिलीज किया जाएगा. अली फजल की आवाज में हाल ही में एक वीडियो जारी करते हुए शो के दूसरे सीजन की रिलीज डेट की घोषणा की गई.

इस घोषणा के कुछ ही समय बाद सोशल मीडिया पर इसे लेकर लोग विरोध करने लगे. मंगलवार तक ट्विटर पर #BoycottMirzapur2 ट्रेंड भी होने लगा. लोगों का कहना है कि पिछले साल दिसंबर में अली फजल एंटी सीएए और एनआरसी विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए थे. इसलिए अब उनकी इस फिल्म का पुरजोर बहिष्कार किया जाएगा.

लोगों ने कुछ इस तरह से मीम बनाकर फिल्म के खिलाफ सोशल मीडिया पर मुहीम चलाई और लोगों से अपील करते हुए कहा कि इसे न देखें.

JNU Protests: सनी लियोन ने हिंसा की निंदा करते हुए दिया बयान, कहा- युवाओं को पीटने की बजाय उनकी रक्षा की जानी चाहिए

इसे लेकर भी लोग दो हिस्सों में बटे हुए नजर आए. एक तरफ जहां कुछ लोगों ने फिल्म का विरोध किया वहीं अली फजल के फैन्स ने उन लोगों की खिल्ली उड़ाई जिन्होंने इस फिल्म को ट्रोल करने की कोशिश की.

इस शो में पंकज त्रिपाठी और अली फजल के अलावा दिव्येंदु शर्मा, श्वेता त्रिपाठी शर्मा, रसिका दुग्गल और हर्षिता शेखर गौर ने भी काम किया है. शो के नए सीजन में विजय वर्मा, प्रियांशु पैन्यूली और ईशा तलवार भी नजर आएंगी. इस शो को हिंदी, तेलुगू और तमिल भाषा में अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज किया जाएगा.