फिल्म इंडस्ट्री 2 दिन से सदमें में है उन्होंने अपने दो चमकते हुए सितारों को हमेशा के लिए खो दिया है. सबसे पहले इरफान खान जिन्होंने अपने दमदार एक्टिंग से हॉलीवुड तक अपनी पहचान बनायीं थी उनका बुधवार को निधन हुआ और दूसरे वो स्टार जिन्होंने 3 दशक तक अपने फैंस के दिलों पर राज किया था ऋषि कपूर ने गुरूवार को अलविदा कह दिया. इसी बीच आज खबर आई है कि फिल्म और टीवी प्रोड्यूसर गिल्ड ऑफ इंडिया के सीईओ कुलमीत मक्कड़ (Kulmeet Makkar) का हार्ट अटैक की वजह से निधन हुआ है.
कुलमीत मक्कड़ को दिल का दौरा पड़ने से आज सुबह उनका निधन हुआ है. कुलमीत हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में थे. कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन के कारण वे धर्मशाला में ही मौजूद थे. बता दें कि कुलमीत सारेगामा और रिलायंस एंटरटेनमेंट में बिग म्यूजिक एंड होम एंटरटेनमेंट के संस्थापक के रूप में काम कर चुके हैं . 2010 में कुलमीत ने प्रोड्यूसर्स गिल्ड ऑफ़ इंडिया को बतौर सीईओ ज्वाइन किया था .
उनके निधन की खबर सुनकर बॉलीवुड में शोक की लहर उमड़ी है. करण जौहर (Karan Johar) ने ट्विटर के माध्यम से अपना दुःख व्यक्त करते नजर आ रहे है. उन्होंने लिखा, कुलमीत, प्रोड्यूसर्स ऑफ़ गिल्ड ऑफ़ इंडिया के लिए आप एक स्तम्भ की तरह थे. इंडस्ट्री को आगे बढ़ाने के लिए बिना थके काम करते रहे. आप बहुत जल्दी चले गये. आप हमेशा याद आओगे. मेरे दोस्त, ईश्वर आपको शांति दे.
Kulmeet you were such an incredible pillar to all of us at the Producers Guild of India....relentlessly working for the industry and towards its enhancement and advancement... you left us too soon...We will miss you and always Remember you fondly.... Rest in peace my friend... pic.twitter.com/GUcapyjfMo
— Karan Johar (@karanjohar) May 1, 2020
शोमैन सुभाष घई (Subhash Ghai) ने भी ट्विटर के जरिए उन्हें लेकर अपनी भावनाएं व्यक्त की और उन्हें श्रद्धांजलि दी है.
Another shock to BOLLYWOOD 👤
KULMEET MAKKAR
Passed away coz of heart attack
Our precious friend of Fim N TV industry n CEO of @producersguild of india-a dedicated effective voice of industry to govt n various institutions. Loved by all
We will miss u sir!
RIP🙏🏽 pic.twitter.com/QopEs9Zdng
— Subhash Ghai (@SubhashGhai1) May 1, 2020
बॉलीवुड के लिए एक और झटका. कुलमीत मक्कड़ का दिल का दौरा पड़ने के कारण उनका निधन हुआ. हम आपको बहुत याद करेंगे. मिस यू सर.