फिल्म इंडस्ट्री के लिए आई एक और बुरी खबर, प्रोड्यूसर्स गिल्ड के CEO कुलमीत मक्कड़ का हुआ निधन
कुलमीत मक्कड़ (Photo Credits: Facebook)

फिल्म इंडस्ट्री 2 दिन से सदमें में है उन्होंने अपने दो चमकते हुए सितारों को हमेशा के लिए खो दिया है. सबसे पहले इरफान खान जिन्होंने अपने दमदार एक्टिंग से हॉलीवुड तक अपनी पहचान बनायीं थी उनका बुधवार को निधन हुआ और दूसरे वो स्टार जिन्होंने 3 दशक तक अपने फैंस के दिलों पर राज किया था ऋषि कपूर ने गुरूवार को अलविदा कह दिया. इसी बीच आज खबर आई है कि फिल्म और टीवी प्रोड्यूसर गिल्ड ऑफ इंडिया के सीईओ कुलमीत मक्कड़ (Kulmeet Makkar) का हार्ट अटैक की वजह से निधन हुआ है.

कुलमीत मक्कड़ को दिल का दौरा पड़ने से आज सुबह उनका निधन हुआ है. कुलमीत हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में थे. कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन के कारण वे धर्मशाला में ही मौजूद थे. बता दें कि कुलमीत सारेगामा और रिलायंस एंटरटेनमेंट में बिग म्यूजिक एंड होम एंटरटेनमेंट के संस्थापक के रूप में काम कर चुके हैं . 2010 में कुलमीत ने प्रोड्यूसर्स गिल्ड ऑफ़ इंडिया को बतौर सीईओ ज्वाइन किया था .

उनके निधन की खबर सुनकर बॉलीवुड में शोक की लहर उमड़ी है. करण जौहर (Karan Johar) ने ट्विटर के माध्यम से अपना दुःख व्यक्त करते नजर आ रहे है. उन्होंने लिखा, कुलमीत, प्रोड्यूसर्स ऑफ़ गिल्ड ऑफ़ इंडिया के लिए आप एक स्तम्भ की तरह थे. इंडस्ट्री को आगे बढ़ाने के लिए बिना थके काम करते रहे. आप बहुत जल्दी चले गये. आप हमेशा याद आओगे. मेरे दोस्त, ईश्वर आपको शांति दे.

शोमैन सुभाष घई (Subhash Ghai) ने भी ट्विटर के जरिए उन्हें लेकर अपनी भावनाएं व्यक्त की और उन्हें श्रद्धांजलि दी है.

बॉलीवुड के लिए एक और झटका. कुलमीत मक्कड़ का दिल का दौरा पड़ने के कारण उनका निधन हुआ. हम आपको बहुत याद करेंगे. मिस यू सर.