कोइलम्मा सीरीयल (Koilamma Serial) एक्टर अमर शशांक (Amar Shashank) को तेलंगाना की रायदुर्ग पुलिस (Rai Durg Police) ने एक महिला के साथ गाली गलौज करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. एक्टर शशांक के खिलाफ यह शिकायत उनकी गर्लफ्रेंड की महिला बिजनेस पार्टनर ने केस दर्ज करवाई थी. महिला के साथ गाली गलौज करने के आरोप में पुलिस अमर के खिलाफ कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया है.
मामला कुछ इस तरह से है. श्री विद्या, स्वाति और लक्ष्मी मणिकोंडा ये सभी लोग मिलकर एक बुटीक बिजनेस चलाते है. जिसमें अमर शशांक की गर्लफ्रेंड स्वाति भी शामिल हैं. व्यापार में घाटा होने के कारण स्वाति ने बुटीक का व्यवसाय छोड़ दिया. लेकिन पैसों का लेन देन बाकी था. इसी को लेकर स्वाती ने अपने प्रेमी अमर के साथ श्री विद्या के घर गई और उनसे पैसे की मांग की. इस दौरान दोनों पक्षों में जमकर कहासुनी हो गई. इसके बाद मामला हाथापाई पर उतारू हो गया. यह भी पढ़े: Vijay Raaz Molestation Case: अभिनेता विजय राज हुए गिरफ्तार, शूट के दौरान महिला ने लगाया छेड़छाड़ का आरोप
अमर शशांक और स्वाति के साथ श्री विद्या के साथ विवाद बढ़ जाने के बाद श्री विद्या ने इसकी शिकायत पुलिस स्टेशन में दर्ज करवाई.श्री विद्या के शिकायत के बाद पुलिस ने अमर को गिरफ्तार किया है. वहीं गिरफ्तारी के बाद अमर ने कहा कि उनके जमानत को लेकर उनके वकील कोशिश कर रहे हैं. कोर्ट से उन्हें जमानत मिलने के बाद बाद वे अपना पक्ष लोगों के सामने रखेंगे. अमर ने अपने सफाई में इतना जरूर कहा है कि उन्हें सिर्फ फसाया गया है.