King: शाहरुख खान की आगामी फिल्म 'किंग' को सिद्धार्थ आनंद करेंगे डायरेक्ट, जल्द शुरु होगी शूटिंग

King: शाहरुख खान ने हाल ही में दुबई के ग्लोबल विलेज में आयोजित एक इवेंट में अपनी आगामी फिल्म 'किंग' को लेकर बड़ी घोषणा की. 'पठान' और 'जवान' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के बाद, अब शाहरुख 'किंग' नामक एक हाई-वोल्टेज एक्शन फिल्म में नजर आएंगे. इस फिल्म का निर्देशन 'पठान' के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद करेंगे. इवेंट में शाहरुख ने कहा, "मैं कुछ महीनों बाद मुंबई लौटकर 'किंग' की शूटिंग शुरू करूंगा. मेरे डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद बहुत सख्त हैं. उन्होंने मुझसे कहा है कि मैं फिल्म के बारे में ज्यादा कुछ न बताऊं. लेकिन मैं आपको यकीन दिलाता हूं कि यह फिल्म आपको खूब मनोरंजन देगी." King Update: शाहरुख खान जल्द शुरु करेंगे सिद्धार्थ आनंद की एक्शन फिल्म 'किंग' की शूटिंग, IIFA 2025 प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया खुलासा (Watch Video)

शाहरुख खान ने 'किंग' के बारे में की बात

एक वायरल वीडियो में शाहरुख को यह कहते हुए सुना गया, "शाहरुख खान इन एंड ऐज पठान, शाहरुख खान इन एंड ऐज डंकी, शाहरुख खान इन एंड ऐज जवान - बहुत हो गया. अब शाहरुख खान ऐज शाहरुख खान - किंग. मुझे पता है यह थोड़ा दिखावा है, लेकिन दुबई में हैं, तो लोग समझेंगे कि 'ए किंग इज ए किंग'."

‘King’ को सिद्धार्थ आनंद करेंगे डायरेक्ट

रिपोर्ट्स के अनुसार, 'किंग' में शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान, 'मुंज्या' स्टार अभय वर्मा और अभिषेक बच्चन भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आएंगे. शाहरुख की इस नई फिल्म को लेकर फैंस में जबरदस्त उत्साह है.