केबीसी का 10वां सीजन इस बार भी दर्शकों का जमकर मनोरंजन कर रहा है. जिस अंदाज में अमिताभ बच्चन इस शो को होस्ट करते हैं, वह लोगों को खूब पसंद आता है. साथ ही इस शो की खास बात है कि इससे सामान्य ज्ञान भी बढ़ता है. वैसे तो शो में 1 करोड़ के पड़ाव तक पहुंचना काफी मुश्किल होता है पर तब भी सीजन में एक या दो कंटेस्टेंट करोड़पति बन ही जाते हैं. इस सीजन में भी बिनीता जैन नामक एक महिला ने 1 करोड़ रूपये जीत लिए हैं. अभी इस एपिसोड का टेलीकास्ट नहीं हुआ है. यह एपिसोड 2 अक्टूबर के दिन ऑन एयर होगा.
एपिसोड के दौरान बिनीता जैन अमिताभ बच्चन को असम का परंपरागत गमछा तोहफे के रूप में देंगी. यह तो पता चल चुका है कि बिनीता ने 1 करोड़ रुपये जीत लिए हैं लेकिन क्या वह 7 करोड़ जीत पाएगी, इस बात का पता 2 अक्टूबर को ही चलेगा.
Na grihasti ki zindagi, na aatankwaad ki chunauti, aur na waqt rok saka unhein aage badhne se. Miliye humare gyaan ke iss duswe padhav ki peheli Crorepati, Binita ji se, 2 October raat 9 baje sirf #KBC par. @SrBachchan pic.twitter.com/EV3OBbvjQJ
— Sony TV (@SonyTV) September 27, 2018
बिनीता जैन की बात करें तो वह असम के गुवाहाटी शहर की रहने वाली है. वह एक अध्यापिका हैं. बिनीता से पहले इस सीजन में किसी ने भी एक करोड़ की रकम नहीं जीती है. इससे पहले भागलपुर के सोमेश कुमार चौधरी और गुजरात के संदीप सावलिया ने 25 लाख रुपये जीते थे.