मुंबई: छोटे पर्दे का सबसे मशहूर रिएलिटी क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति' (Amitabh Bachchan) एक बार फिर से दस्तक देने जा रहा है. इसके लिए 'कौन बनेगा करोड़पति 11 का पहला प्रोमो आ भी गया है. इस सीजन के लिए कैसे रजिस्ट्रेशन किया जाए इसके बारे में भी जानकारी दे दी गई है. इस सीजन के लिए जो प्रोमो आया है उसमें अमिताभ बच्चन हैं और वे दर्शकों को बता रहे हैं कि 1 मई रात नौ बजे से वे सवाल पूछेंगे और उसका जवाब देना होगा. इस तरह से 1 मई से केबीसी के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो रहे हैं. बता दें कि दर्शकों के जानकरी के लिए सोनी टेलीविजन ने अमिताभ बच्चन के रजिस्ट्रेशन वाले इस प्रोमो को अपने फेसबुक एकाउंट पर डाला है. ताकि इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले दर्शकों को 'कौन बनेगा करोड़पति 11 वें शो के बारे में मालूम पड़ पाए.
कौन बनेगा करोड़पति (Kaun Banega Crorepati) के लिए जो प्रोमो बनाया गया है. इस प्रोमो के साथ ही सोनो टीवी की तरफ से लिखा गया है कि अगर कोशिश रखोगे जारी, तो केबीसी सीट (KBC Seat) पर बैठने की इस बार आपकी होगी बारी! 1 मई से शुरू हो रहे हैं केबीसी के रजिस्ट्रेशंस. अधिक जानकारी के लिए बने रहें.' इस तरह अमिताभ बच्चन फिर से लोगों को करोड़पति बनाने जा रहे हैं. यह भी पढ़े: अमिताभ बच्चन एक बार फिर दे रहे हैं करोड़पति बनने का मौका, ऐसे उठाएं फायदा
देखें वीडियो
बता दें कि कौन बनेगा करोड़पति सीजन 11 को लेकर कुछ ही वक्त पहले अमिताभ ने एक ट्वीट करके फैन्स से कहा था कि वह शो के 11वें सीजन के इंट्रोडक्शन के लिए शूट करने जा रहे हैं. अमिताभ ने अपने ब्लॉग में लिखा था कि साल 2019 आ गया है और यह सब साल 2000 में शुरू हुआ था. 19 साल और तकरीबन 2 सालों का गैप जब मैंने यह शो नहीं किया.