Katrina Kaif Sweet Birthday Post for Vicky Kaushal: विक्की कौशल के बर्थडे पर कैटरीना कैफ का प्यारभरा पोस्ट वायरल, लिखा - 'Happy Vicky Day'
Katrina Kaif (Photo Credits: Instagram)

Katrina Kaif Sweet Birthday Post for Vicky Kaushal: बॉलीवुड के सबसे चहेते कपल्स में से एक विक्की कौशल और कैटरीना कैफ एक बार फिर सोशल मीडिया पर छा गए हैं. 16 मई को विक्की कौशल ने अपना 37वां जन्मदिन मनाया और इस खास मौके पर कैटरीना ने एक बेहद प्यारा पोस्ट शेयर किया है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक क्लोज़अप सेल्फी साझा की, जिसमें दोनों की शानदार बॉन्डिंग और प्यार साफ झलक रहा है. कैटरीना ने इस तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा- “Happy Vicky Day” और इसके साथ हार्ट आई और केक वाले इमोजी भी जोड़े. यह फोटो खुद विक्की ने क्लिक की है, जिसमें कैटरीना उनके गाल पर मुस्कुराती हुई दिखाई दे रही हैं. इस रोमांटिक मोमेंट ने फैंस का दिल जीत लिया है.

इस पोस्ट पर कई सेलेब्रिटीज ने भी कमेंट किया है. सोफी चौधरी ने लिखा, “Too cute”, वहीं करीना कपूर खान ने हार्ट और रेनबो इमोजी के साथ अपना प्यार जताया. रकुल प्रीत सिंह ने विक्की को बर्थडे विश किया तो वहीं इंडिया फोरम्स ने लिखा, “हाय! किसी की नजर न लगे.”

विक्की के लिए कैटरीना का प्यार:

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Katrina Kaif (@katrinakaif)

कैटरीना और विक्की की ये जोड़ी अक्सर अपने सिंपल लेकिन सच्चे पलों को सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती है, जो फैन्स को बेहद पसंद आते हैं. कैटरीना का यह बर्थडे पोस्ट भी एक बार फिर दोनों के रिश्ते की मिठास को बयां कर गया है.फिलहाल यह पोस्ट इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस 'प्यारा कपल' कहकर अपना प्यार लुटा रहे हैं.