बॉलीवुड ने 30 अप्रैल को ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) के रूप में अपना एक और चमकीला सितारा खो दिया. इस सदाबहार अभिनेता के चले जाने से पूरी इंडस्ट्री गमगीन है. ऐसे में हर कोई अपनी भावनाएं सोशल मीडिया पर जाहिर करता दिखाई दिया. करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) ने भी अपने अंकल ऋषि कपूर के निधन पर शोक जाहिर किया. करीना ने पहले पिता रणधीर कपूर के साथ ऋषि की फोटो शेयर की. जिसके बाद अब उन्होंने सैफ अली खान के साथ ऋषि कपूर का ये वीडियो शेयर किया है. जिसमें ऋषि कपूर अपनी पहली फिल्म बॉबी का गाना मैं शायर तो नहीं गाते हुए दिखाई दे रहे हैं.
दरअसल सैफ और ऋषि कपूर का ये वीडियो फिल्म हम तुम से हैं. जिसमें ऋषि कपूर ने एक गेस्ट एपिरियंस दिया था. जबकि फिल्म में सैफ अली खान और रानी मुखर्जी मुख्य भूमिका में नजर आए थे. ये सैफ की बेहतरीन फिल्मों से एक मानी जाती है. इस वीडियो को शेयर करते हुए करीना हार्ट इमोजी बनाकर अपने दिल की बात कही.
View this post on Instagram
आपको बता दे कि कल सबसे पहले अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया के जरिये सभी को बताया कि ऋषि कपूर अब इस दुनिया में नहीं रहें. इस खबर को बताते हुए बिग बी ने लिखा, "वो चले गए ..! ऋषि कपूर.. वो आगे...अभी कुछ देर पहले उनका निधन हो गया. मैं तबाह हो गया हूं!"
ऋषि कपूर का अंतिम संस्कार मरीन लाइन्स चंदनवाड़ी शमशान भूमि में किया गया. इस दौरान अभिषेक बच्चन, फिल्म निर्देशक अयान मुखर्जी, सैफ अली खान और करीना कपूर समेत अन्य लोग रणबीर कपूर और नीतू सिंह को सपोर्ट करने पहुंचे थे.