Kareena Kapoor Khan On Nepotism: नेपोटिज्म के मुद्दे पर करीना ने तोड़ी चुप्पी, बताया क्यों है इंडस्ट्री में सक्सेसफुल
करीना कपूर खान (Image Credit: Yogen Shah)

सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के निधन के बाद से ही सोशल मीडिया पर नेपोटिज्म (Nepotism) और इनसाइडर-आउटसाइडर की बहस शुरू हो गई. जिसके बाद से कई कलाकारों ने इस मुद्दे पर अपनी बात सामने रखी. एक तरफ जहां कंगना रनौत लगातार इस मुद्दे पर कई लोगों को निशाना बना रही हैं. ऐसे में एक्ट्रेस करीना कपूर खान ने भी अब नेपोटिज्म के मुद्दे पर अपनी चुप्पी तोड़ी है. करीना कपूर ने अपने एक हालिया इंटरव्यू कहा कि वो इंडस्ट्री में 21 साल से काम कर रही है. इसके पीछे की वजह नेपोटिज्म नहीं है. इस दौरान कई स्टार्स के बच्चे आए लेकिन वो टिक नहीं पाए.

करीना कपूर खान के मुताबिक दर्शक ही असल में बताते है कि कौन स्टार बनेगा. शाहरुख खान और अक्षय कुमार का भी कोई फिल्मी कनेक्शन नहीं था. लेकिन वो सक्सेसफुल है. जिसके पीछे की वजह दर्शक हैं. जिन्होंने खुले दिल से उन्हें अपनाया. लेकिन अब वहीं लोग उंगली उठा रहे हैं. ऐसा है तो मत देखो उनकी फिल्मे. किसी पर कोई दबाव नहीं है.

इसके साथ ही करीना ने कहा कि वो फ़िल्मी परिवार से आने वाले लोग भी खूब मेहनत करते हैं. अक्षय कुमार, शाहरुख खान, आयुष्मान खुराना और राजकुमार राव आज सक्सेसफुल है और ये सभी आउटसाइडर है.  मैं और आलिया भी जमकर मेहनत करते हैं और सफल है. असल में ऑडियंस ही हमें बनाती है या गिराती है.