Film Title Controversy: बॉलीवुड के मशहूर निर्देशक मधुर भंडारकर ने हाल ही में ट्वीट कर करण जौहर पर आरोप लगाया था कि उन्होंने जानकारी होते हुए भी उनकी वेब फिल्म 'बॉलीवुड वाइव्स' टाइटल से प्रेरित होकर 'फेबुलस लाइफ ऑफ बॉलीवुड वाइव्स' नाम से अपना प्रोजेक्ट शुरू किया. मधुर ने करण से आग्रह करते हुए कहा था कि वें अपनी इस फिल्म का टाइटल बदल दें ताकि उनके प्रोजेक्ट को नुकसान न सहना पड़े. इसे लेकर अब करण जौहर ने सोशल मीडिया पर अपनी सफाई पेश की है.
करण जौहर ने ट्विटर पर मधुर भंडारकर को टैग करते हुए लिखा, "प्यारे मधुर, हमारा रिश्ता काफी पुराना है और हम इस इंडस्ट्री में कई वर्षों से करीब के साथी रहे हैं. इतने सालों में मैं तुम्हारे काम का प्रशंसक रहा हूं और मैं हमेशा से तुम्हारे लिए बेहतर सोचता आया हूं. मैं जानता हूं कि तुम हमसे नाराज हो. पिछले कुछ हफ्ते में जो कुछ भी हुआ है उसके लिए मैं तुमसे माफी मांगता हूं. मैं ये स्पष्ठ करना चाहूंगा और बताना चाहूंगा कि हमने 'फेबुलस लाइफ ऑफ बॉलीवुड वाइव्स' ये नया और अलग टाइटल चुना है. इसे हमने हमारी रियलिटी फिल्म सीरीज की गैर काल्पनिक कहानी को ध्यान में रखते हुए चुना है. क्योंकि हमारा टाइटल अलग था हमें इस बात का अंदाजा नहीं था कि इससे तुम नाराज हो जाओगे. इसके लिए मैं तुमसे माफी मांगता हूं."
करण ने आगे लिखा, "मैं तुम्हें बताना चाहूंगा कि हम इस सीरीज को सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर हैशटैग फेबुलस लाइफ से इस फिल्म को प्रमोट कर रहे हैं जोकि इस फ्रैंचाइजी का टाइटल भी है. हम तुम्हें आश्वासित करना चाहते हैं कि इस फिल्म का टाइटल, इसकी कहानी, इसके दर्शक काफी अलग है और ये तुम्हारे काम को नहीं बिगाड़ेंगे."
To my dear friend @imbhandarkar 🙏❤️ pic.twitter.com/l5oX2hmM8A
— Karan Johar (@karanjohar) November 26, 2020
अंत में करण ने कहा, "मुझे विश्वास है कि हम इससे परे हटकर आगे बढ़ जाएंगे और हमारे दर्शकों के लिए बढ़िया कंटेंट बनाते रहेंगे. मैं तुम्हें तुम्हारे सभी कार्यों के लिए अपनी शुभकामनाएं देता हूं."
आपको बता दें कि करण जौहर ने अपनी धर्मटिक एंटरटेनमेंट की नेटफ्लिक्स के साथ साझेदारी में फिल्म 'फेबुलस लाइफ ऑफ बॉलीवुड वाइव्स' की घोषणा की थी. इसमें सेलेब्रिटी वाइव्स सीमा खान (अरबाज खान की पत्नी), भावना पांडे (चंकी पांडे की पत्नी), नीलम कोठारी सोनी (समीर सोनी की पत्नी) और महीप कपूर (संजय कपूर की पत्नी) नजर आएंगी.