फिल्म निर्माता-निर्देशक करण जौहर (Karan Johar) को लेकर कहा जा रहा है कि सोशल मीडिया पर ट्रोल्स और नकारात्मकताओं से परेशान होने के बाद उन्होंने अपना एक प्राइवेट इंस्टाग्राम अकाउंट बनाया था. इस अकाउंट को गौरी खान, सुहाना खान, अनन्या पांडे और श्वेता बच्चन जैसी हस्तियां फॉलो कर रहीं थी. कहा गया कि इंस्टाग्राम पर करण ने करण अफेयर्स के नाम से एक अकाउंट बनाया हुआ है.
डीएनए ने इस अकाउंट का एक स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए कहा कि इस अकाउंट को बनाने के कुछ समय के बाद ही करण ने उसे डिलीट भी कर दिया. गौरतलब है कि बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत के बाद करण जौहर को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया गया.
उनपर फिल्म इंडस्ट्री में भाई-भतीजावाद (Nepotism) का आरोप लगाते हुए फैंस ने कहा कि स्टार किड्स को बढ़ावा देकर उन्होंने अच्छे टैलेंट की कदर नहीं कि जिसके चलते आज सुशांत जैसे कलाकर ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया.
आपको बता दें कि ट्विटर पर भी करण सिर्फ 8 लोगों को फॉलो करते थे जिसमें अक्षय कुमार, शाहरुख खान, अमिताभ बच्चन और पीएम नरेंद्र मोदी के अलवा उनकी प्रोडक्शन के अन्य ट्विटर हैंडल मौजूद हैं.
सुशांत की मौत के बाद से ही करण को लगातार सोशल मीडिया पर ट्रोल (Troll) किया जा रहा है और उन्हें टारगेट किया जा रहा है. हालांकि उन्होंने इसपर किसी तरह का रिएक्शन नहीं दिया है लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स में उनके करीबीयों का हवाला देते हुए कहा गया था कि इन चीजों को लेकर वो काफी परेशान भी हैं.