कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने हाल ही फैंस को बताया था कि उनके पासपोर्ट का मुद्दा सुलझ चुका है. जिसके बाद एक्ट्रेस अब अपनी फिल्म धाकड़ (Dhaakad) की शूटिंग के विदेशी धरती पर पहुंच चुकी है. कंगना ने अपने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करके फैंस को इस बारे में जानकारी दी है. दरअसल कंगना रनौत धाकड़ की शूटिंग के लिए बुडापेस्ट (Budapest) पहुंची हैं. जहां वो अपनी इस एक्शन मूवी की शूटिंग करेंगी.
बुडापेस्ट के लिए रवाना हुई कंगना को एम्स्टर्डम में 6 घंटे का लंबा ब्रेक लेना पड़ा. इस दौरान वो फूल खरीदती दिखाई दी. इस मौके पर कंगना बेहद ही खूबसूरत लग रही थी. कंगना ने इस दौरान यलो कलर की ड्रेस पहन रखी थी जबकि वहीं पिंक कलर का ओवरकोट पहना जिसके साथ उन्होंने मैचिंग बैग भी लिया. जिसकी तस्वीरें उन्होंने शेयर की थी. जिसके बाद आखिर में कंगना ने लिखा आप सबके बीच पहुंचकर अच्छा लगा.
फिल्म की बार करें तो कंगना रनौत की फिल्म धाकड़ एक स्पाई थ्रिलर फिल्म होने जा रही है. फिल्म में अर्जुन रामपाल विलेन के किरदार में नजर आएंगे. ये फिल्म 1 अक्टूबर को रिलीज होनी है.