Trump-Putin Meeting: ट्रंप और पुतिन की जल्द होगी मुलाकात, यूक्रेन युद्ध खत्म करने पर होगी बात
ट्रंप और पुतिन के बीच फोन पर 2 घंटे तक बातचीत हुई. (Photo : X)

Trump-Putin Meeting: रूस और यूक्रेन के बीच तेज होती जंग को खत्म करने के लिए एक बड़ी कोशिश हो रही है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को कहा कि वह अगले दो हफ्तों के अंदर रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात करने की योजना बना रहे हैं. यह अहम बैठक हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट में होगी.

ओवल ऑफिस में पत्रकारों से बात करते हुए ट्रंप ने कहा, "मैं शायद अगले दो हफ्तों में उनसे (पुतिन से) मिलूंगा." उन्होंने यह भी बताया कि इस मुलाकात से पहले अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो रूसी अधिकारियों से बातचीत करेंगे.

ट्रंप ने कहा, "लगभग दो हफ्तों में मार्को रुबियो अपने समकक्ष सर्गेई लावरोव से मिलेंगे. पुतिन के साथ फोन पर बहुत अच्छी बातचीत हुई. मैं उनसे मिलूंगा और हम फैसला करेंगे. कल मैं यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की से मिलूंगा और उन्हें इस कॉल के बारे में बताऊंगा. उन दोनों (पुतिन और ज़ेलेंस्की) के रिश्ते बहुत खराब हैं. हमने अब तक 8 युद्ध खत्म कराए हैं और हम इसे 9वां बनाएंगे."

ट्रंप और पुतिन के बीच गुरुवार को करीब दो घंटे तक फोन पर बात हुई, जिसके बाद इस बैठक पर सहमति बनी. ट्रंप ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया कि दोनों नेताओं के शिखर सम्मेलन से पहले अगले हफ्ते दोनों देशों के बड़े अधिकारी मिलेंगे, ताकि "रूस और यूक्रेन के बीच इस 'शर्मनाक' युद्ध को समाप्त करने का रास्ता खोजा जा सके."

यह घोषणा ट्रंप की यूक्रेनी राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की के साथ व्हाइट हाउस में होने वाली बैठक से ठीक एक दिन पहले हुई है. ज़ेलेंस्की लगातार अमेरिका से लंबी दूरी की 'टॉमहॉक' मिसाइलें मांग रहे हैं, ताकि वे रूसी क्षेत्र के अंदर तक हमला कर सकें.

ज़ेलेंस्की का मानना है कि ऐसे हमलों से पुतिन पर बातचीत की मेज पर आने का दबाव बनेगा. हाल ही में ट्रंप ने भी यूक्रेन को टॉमहॉक मिसाइलें देने का संकेत दिया था, ताकि रूसी नेता पर दबाव बढ़ाया जा सके.

हालांकि, पुतिन की तरफ से नरमी के कोई संकेत नहीं दिख रहे हैं. उनकी सेना यूक्रेन पर लगातार हमले कर रही है. सर्दियां नजदीक आते ही रूसी सेना ने यूक्रेन के ऊर्जा ठिकानों को निशाना बनाना शुरू कर दिया है, ताकि आम लोगों का मनोबल तोड़ा जा सके. अक्टूबर में हुए हमलों के बाद यूक्रेन का आधे से ज्यादा घरेलू गैस उत्पादन तबाह हो गया है.