Sushant Singh Rajput Demise: कंगना रनौत ने फिल्म इंडस्ट्री पर उठाया सवाल, कहा- सुशांत सिंह राजपूत के उपलब्धियों को क्यों नहीं सराहा गया
कंगना रनौत (Photo Credits: Twitter)

सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) अब हमारे बीच नहीं रहे उन्होंने अपने घर में फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया. उनके इस कदम ने पूरी फिल्म इंडस्ट्री को झकझोर कर रख दिया है. बॉलीवुड के तमाम सितारें जैसे अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, सलमान खान जैसे सितारों ने ट्वीट कर अपना दुख जाहिर किया. ऐसे में अब एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने एक वीडियो के जरिये फिल्म इंडस्ट्री पर निशाना साधा है.

एक्ट्रेस ने वीडियो में आरोप लगाया कि "सुशांत सिंह राजपूत के खिलाफ कुछ लोग जानबूझकर ऐसा दिखा रहें है कि उनका दिमाग कमजोर था. लेकिन जो इन्सान इंजिनीअर की डीग्री में अव्वल आए थे.वो लोगों को गुजारिश कर रहा है कि मेरी फिल्मे देखो मुझे बॉलीवुड से बाहर किया जाएगा. एक इंटरव्यू में कहा कि इंडस्ट्री मुझे क्यों नहीं अपनाती हैं.

कंगना ने आगे वीडियो में बताया, "सुशांत ने 'काय पो छे', 'छिछोरे' जैसे फिल्मों में बेहतरीन एक्टिंग करने के बावजूद उन्हें किसी भी अवार्ड से नवाजा नहीं गया. गल्ली बॉय जैसे फिल्मों को नवाजा गया. हम अच्छी फिल्मे करते हैं हमें क्यों नहीं सराहना नहीं मिलती सुपरहिट फिल्मों को फ्लॉप बताते हैं. कंगना ने सुशांत की मीडिया रिपोर्ट की बात करते हुए कहा, "संजय दत्त का बुरी लत सभी को पसंद आती हैं तो सुशांत सिंह पर क्यों उंगलिया उठाई गई.

आगे कंगना ने आरोप लगाते हुए कहा,"यह आत्महत्या नहीं मर्डर है. लोगों ने कहां की तुम कुछ नहीं कर सकते वो मान गया उन्होंने उनके जेहन में बिठा दिया की तुम्हारा दिमागी संतुलन खराब है और एक्टर ने उनकी बात मान ली. हम इतिहास लिखेंगे और बदलाव लाएंगे."