
Kaalidhar Laapata Trailer Out: अभिषेक बच्चन एक बार फिर इमोशनल ड्रामा से दर्शकों को रुलाने-गुदगुदाने आ रहे हैं. उनकी नई फिल्म 'कालिधर लापता' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है जिसमें वह एक ऐसे अधेड़ उम्र के व्यक्ति 'कालिधर' की भूमिका निभा रहे हैं जो याददाश्त की समस्या, अकेलेपन और अपनों के धोखे से जूझ रहा है. फिल्म का निर्देशन माधुमिता ने किया है, और इसमें 8 साल का बच्चा 'बल्लू' (दैविक भगेला) कहानी में एक अहम मोड़ लेकर आता है. कहानी उस वक्त मोड़ लेती है जब कालिधर अपने ही भाई-बहनों की एक साजिश सुन लेता है, जो उसे कुंभ मेले की भीड़ में छोड़ने की योजना बना रहे होते हैं. तब वह खुद ही गायब होने का फैसला करता है. उसी दौरान उसकी मुलाकात होती है बल्लू से, जो सड़क पर जीने की कला में माहिर है. दोनों की यह अनजानी मुलाकात एक अनोखे और भावुक रिश्ते की शुरुआत बन जाती है.
फिल्म को लेकर अभिषेक बच्चन ने कहा, "कालिधर लापता वो फिल्म है जिसने मुझे पहले भीतर से छुआ, फिर एक कलाकार के रूप में बदल दिया. कालिधर एक नाजुक, मासूम और गहराई से इंसानियत से भरा किरदार है. बल्लू संग उसका रिश्ता मुझे याद दिलाता है कि कुछ सबसे कीमती सबक हमें ज़िंदगी के सबसे अनपेक्षित रिश्तों से मिलते हैं."
'कालिधर लापता' का ट्रेलर:
निर्देशक माधुमिता का कहना है, "यह सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि आत्मा की गहराई से निकली एक कथा है. मैंने 'कालिधर लापता' के ज़रिए त्याग, पहचान और उम्मीद की भावना को दर्शाने की कोशिश की है. यह फिल्म उन लोगों के लिए है जो जीवन की आपाधापी में खुद को कहीं खोया हुआ महसूस करते हैं. और हां, अभिषेक और दैविक की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री आपको अंदर तक छू जाएगी." फिल्म का 4 जुलाई 2025 को जी5 पर प्रीमियर होगा. 'कालिधर लापता' एक ऐसी कहानी है जो यह साबित करती है कि चाहे हालात कितने भी टूटे हों, उम्मीद की एक किरण ज़िंदगी में फिर उजाला ला सकती है.