Jawaani Jaaneman Movie Quick Review: सैफ अली खान का चार्म और आलिया फर्नीचरवाला की क्यूटनेस जीत लेगी आपका दिल
जवानी जानेमन (Image Credit: Instagram)

Jawaani Jaaneman Movie Quick Review: सैफ अली खान, तब्बू और आलिया फर्नीचरवाला की फिल्म जवानी जानेमन (Jawaani Jaaneman) इस शुक्रवार बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर रिलीज होने जा रही हैं. फिल्म के ट्रेलर और गाने ने पहले ही लोगों के बीच काफी बज्ज बना रखा हैं. फिल्म में सैफ अली खान (Saif Ali Khan) एक बार फिर अपने रॉम कॉम वाले अंदाज में नजर आने जा रहे हैं. तो वहीं तब्बू (Tabu) बेफिक्र महिला के रोल में नजर में होंगी. जवानी जानेमन से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही पूजा बेदी की बेटी आलिया फर्नीचरवाला (Alaya Furniturewalla) पर बेशक सभी की निगाहें रहेंगी. क्योंकि उन्हें फिल्म का सरप्राइज पॅकेज माना जा रहा है. फिल्म हिट हो सके इसके लिए इन सभी ने जवानी जानेमन का प्रमोशन भी जमकर किया है.

नितिन कक्कड़ के निर्देशन में बनी इस फिल्म की शुरुआत 90 के दशक में आये सैफ अली खान के पॉपुलर गाने ओले ओले 2.0 से होती हैं. जिससे सैफ अली खान फिल्म में एंट्री मारते हैं. लंदन में रहने वाला जैज (सैफ अली खान) एक प्रॉपर्टी ब्रोकर है. जिसकी लाइफ लड़की, शराब और पार्टी के इर्द-गिर्द घूमती हैं. असल में जैज अपनी जिम्मेदारियों से दूर भागने वाला इंसान है जिसे सिर्फ लाइफ में पार्टी करते हुए ज़िंदगी जीने में मजा आता है.

लेकिन जैज की लाइफ तब पूरी तरह से बदल जाती है. जब उसकी लाइफ में एंट्री होती हैं टिया (आलिया फर्नीचरवाला) की. पहले तो सैफ उसे अपनी लाइफ में आने वाली हर दूसरी लड़किओं की तरह समझता है. लेकिन उसे झटका तब लगता है जब उसे पता चलता है कि टिया उसकी बेटी हैं. जिसे कन्फर्म करने के लिए डीएनए टेस्ट का भी सहारा लेते हैं. टेस्ट के दौरान उसपर दूसरी बिजली गिरती जब उसे पता चलता है कि टिया प्रेगेंट हैं. यानी एक ही झटके में पिता के साथ नाना भी बनने जा रहा है. लेकिन जैज इस बात हजम नही कर पाता और जिम्मेदारी लेने से पीछे हट जाता है.

हम जल्द ही हम इस फिल्म का पूरा रिव्यू लेकर आपके पास आएंगे. तब तक के लिए बनें रहें लेटेस्टली हिंदी के साथ.