जान्हवी कपूर ड्रेस पर लगा प्राइसटेग निकलना भूली, सोशल मीडिया पर हो गई ट्रोल
जान्हवी कपूर (Image Credit: Instagram)

अभिनेत्री जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) हाल ही में प्राइस टैग लगे दुपट्टे के साथ दिखीं. सोशल मीडिया यूजर्स ने तुरंत इसे देख लिया और इस बाबत जोक्स बनाने लगे. इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में जान्हवी को एक दुपट्टे के साथ सलवार सूट पहने देखा जा सकता है, कैमरा उन्हें कार तक फॉलो करता है, एक समय बाद वह मुड़ती हैं और दुपट्टे पर लगा प्राइस टैग दिखाई देता है.

यूजर्स ने दुपट्टे के प्राइस टैग पर खूब कमेंट किए. एक ने लिखा, "टैग.. भूल गई निकालना." अन्य ने लिखा, "क्या इसने या फिर इसके स्टाइलिस्ट ने सूट को दुकान से लूटा? इस दुपट्टे में सेंसर वाली चीज जुड़ी है." एक दूसरे यूजर ने लिखा, "मिंत्रा रिटर्न इसे वापस नहीं लेगा, यदि टैग न लगा हो तो."

 

View this post on Instagram

 

#jhanvikapoor snapped at her pilates class today #viralbayani @viralbhayani

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) on

यह भी पढ़ें : जान्हवी कपूर को चाहिए कबीर सिंह और जोकर जैसी फिल्मों का फीमेल वर्जन

मिंत्रा को भी इस बाबत जवाब देने की जल्दी थी. फैशन ई-कॉमर्स कंपनी की ओर से बुधवार को एक कमेंट पोस्ट किया गया जिसमें लिखा था, "फैग इट, टैग इट, बैग इट. क्लोथ्स रिटर्न विदाउट अ टैग आर गुड एज रैग! वी डोन्ट वॉना ब्रैग, बट इफ यू फॉलो द स्टेप, योर रिटर्न वील बी विदाउट ए स्नैग.