
Jaat Box Office Collection Day 3: सनी देओल की एक्शन ड्रामा फिल्म ‘जाट’ ने बॉक्स ऑफिस पर तीसरे दिन भी मजबूत पकड़ बनाए रखी है. फिल्म ने शनिवार (तीसरे दिन) 9.95 करोड़ की शानदार कमाई की, जिससे इसकी वीकेंड टोटल 26.57 करोड़ पहुंच गई है. ‘जाट’ ने गुरुवार को 9.62 करोड़ और शुक्रवार को 7 करोड़ की कमाई की थी. शनिवार को फिल्म की कमाई में फिर से उछाल देखने को मिला है, जो दर्शाता है कि दर्शक वीकेंड पर इस फिल्म को देखने के लिए थिएटर की ओर रुख कर रहे हैं. Jaat Review: 'घायल' और 'घातक' की याद दिलाता सनी देओल का एंग्री अवतार, जबरदस्त एक्शन और डायलॉगबाजी
मल्टीप्लेक्स सर्किट्स से कम परफॉर्मेंस फिल्म की कुल कमाई को प्रभावित कर रही है. जबकि सिंगल स्क्रीन सिनेमाघरों में फिल्म का प्रदर्शन अच्छा है, लेकिन मल्टीप्लेक्स की कमजोर भागीदारी इसे पूरी क्षमता तक पहुंचने से रोक रही है. फिल्म ‘जाट’ को रविवार और सोमवार (अंबेडकर जयंती) को मल्टीप्लेक्स से और बेहतर रिस्पॉन्स की उम्मीद है, जिससे यह वीकडेज शुरू होने से पहले एक मजबूत बॉक्स ऑफिस कलेक्शन दर्ज कर सके.
देखें 'जाट' का ट्रेलर;
सनी देओल की दमदार एक्टिंग और पावरफुल डायलॉग्स इस फिल्म को दर्शकों का भरपूर प्यार दिला रहे हैं. सोशल मीडिया पर वर्ल्ड ऑफ माउथ भी फिल्म के पक्ष में जा रही है. अब देखना ये होगा कि आने वाले दिनों में ‘जाट’ बॉक्स ऑफिस पर क्या नया रिकॉर्ड बना पाती है. गोपिचंद मालिनेनी द्वारा डायरेक्टड इस फिल्म में सनी देओल के अलावा रणदीप हुडा, विनीत कुमार सिंह और जगपति बाबू भी प्रमुख भूकाओं में हैं.