मसूद अजहर नहीं बल्कि इस आतंकवादी की कहानी है अर्जुन कपूर की 'इंडियाज मोस्ट वॉन्टेड'
फिल्म 'इंडियाज मोस्ट वॉन्टेड' का पोस्टर (Photo Credits: Twitter)

अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor)  की फिल्म 'इंडियाज मोस्ट वॉन्टेड' (India's Most Wanted)  का ट्रेलर हाल ही में रिलीज कर दिया गया था. फिल्म की कहानी बेहद रोचक लग रही हैं और दर्शकों को ट्रेलर भी काफी पसंद आया है. अर्जुन कपूर के अंदाज ने भी फैन्स को खूब प्रभावित किया है. खबरों की माने तो यह फिल्म आतंकवादी यासीन भटकल (Yasin Bhatkal) की कहानी पर आधारित है. फिल्म के निर्देशक राजकुमार गुप्ता ने इस बारे में कहा था कि, "मैं बस इतना बताना चाहता हूं कि यह फिल्म एक सच्ची घटना पर आधारित हैं. इस बात से क्या फर्क पड़ेगा कि किस आतंकवादी की कहानी है. फिल्म देखकर आप तय कर सकते हैं कि ये यासीन भटकल के बारे में है या फिर किसी दूसरे आतंकवादी के बारे में."

इसके आगे राजकुमार गुप्ता ने कहा कि, "भारतीय खुफिया एजेंसी के लिए ये एक एतिहासिक उपलब्धि थी. इस घटना में एक टेररिस्ट को बिना गोली चलाए पकड़ लिया जाता है. पूरी जानकारी के लिए आपको फिल्म देखनी पड़ेगी."

यह भी पढ़ें:- India's Most Wanted Trailer: बम धमाकों के मास्टरमाइंड को पकड़ने निकले अर्जुन कपूर, देश के लिए लगाई जान की बाजी 

आपको बता दें कि फिल्म 'इंडियाज मोस्ट वॉन्टेड' में अर्जुन कपूर के अलावा राजेश शर्मा और शांतिलाल मुख़र्जी जैसे सितारे भी अहम भूमिका में है. फॉक्स स्टार स्टूडियोज ने फिल्म का निर्माण किया है. फिल्म का म्यूजिक अमित त्रिवेदी ने दिया है. यह फिल्म 24 मई को बड़े पर्दे पर दस्तक देगी.